Rinku sharma murder case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच

RINKU SHARMA CASE

Rinku sharma murder case: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी। इस मामले में गरमाई राजनीति के बीच मुआवजे की मांग भी उठने लगी है। बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार से रिंकू के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
मंगोलपुरी में बजंरग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की हत्या के दूसरे दिन शुक्रवार को भी इलाके का माहौल तनावपूर्ण बना रहा। फिल्म अभिनेत्री कंपना रनौत ने सीएम केजरीवाल का अक्टूबर 2015 का एक ट्वीट निकालकर तंज कसा है। वहीं पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मेहताब, जाहिद, जादुद्दीन और इस्लाम के तौर पर हुई थी। पुलिस का कहना है कि घर के पास ही रिंकू अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया हुआ था। उस दौरान वहां पर झगड़ा हो गया।
आरोपियों ने रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। 5 अगस्त 2020 रिंकू ने राम मंदिर बनने की खुशी में श्रीरम रैली निकाली थी। हालांकि, जब ये सवाल पुलिस से किया गया तो उन्होंने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान आया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि 10 फरवरी को देर शाम मंगोलपुरी इलाके में एक रेस्तारां में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए कुछ लड़के पहुंचे थे। वहां पर झगड़ा हो गया। इसके बाद रिंकू के घर आए आरोपियों ने चाकू लगा दिया।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US