एसडीएच हिंडौन में आधुनिक Trunat Machine Start

Trunat Machine Start
Trunat Machine Start

करौली। टीबी रोगियों की समयानुरूप जांच एवं उपचार शुरूआत हेतू उप जिला अस्पताल हिंडौन में स्वदेशी आधुनिक Trunat Machine Start की गई, जांच कक्ष का सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान एसडीएच पीएमओ डाॅ. नमोनारायण मीना, डीटीओ डाॅ. विजयसिंह मीना, सहित टीबी यूनिट हिंडौनसिटी मौजूद रही।  सीएमएचओ डाॅ. मीना ने बताया कि टीबी रोग उन्मूलन में प्रगति हेतू स्वदेशी आधुनिक ट्रूनाट मशीन लगाई गई है, जिससे टीबी के सामान्य रोगियों एवं एमडीआर रोगियों की पहचान सुगमता से हो पायेगी और क्षेत्र के रोगियों की समय पर जांच हो पायेगी। उन्होंने बताया कि यह मशीन आरटीपीसीआर की नवीनतम तकनीक पर आधारित है एवं डब्ल्यूएचओ तथा आईसीएमआर के मानकों से प्रमाणित है। उन्होंने बताया कि इस मशीन की जांच द्वारा टीबी रोगियों को पता लगाने में सुगमता होगी। 

Read Also: MAHUKALAN: तीन दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन, 75 नल कनेक्शन हुए

एमयूऐसी टेप स्क्रीनिंग अभियान में खोजे जायेंगे कुपोषित बच्चे

करौली। अति कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें कुपोषण उपचार केन्द्र पर रैफर हेतू एमयूऐसी टेप स्क्रीनिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आशाओं के माध्यम से स्क्रीनिंग की जायेगी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि 6 माह से 5 बर्ष तक के सभी बच्चो की स्क्रीनिंग कर अति कुपोषित बच्चों की खोज की जायेगी एवं अति कुपोषित बच्चों की उपचार हेतू जिला अस्पताल स्थित कुपोषण उपचार केन्द्र पर ईलाज के लिए भिजवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चो की स्क्रीनिंग एमयूऐसी टेप के माध्यम से की जानी ह,ै जिसमें 11.5 सेमी से कम माप वाले बच्चों की कुपोषित मानकर नजदीकी उपचार केन्द्र पर भिजवाया जाना है। उन्होनंे बताया कि अभियान में आयुष कार्मिकों द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया जायेगा एवं पूरक पोषाहार, स्वच्छता, दैनिक आहार के बारे में परामर्श दिया जायेगा। फोटो- 01 उप जिला अस्पताल हिंडौन में शुभारंभ

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now