गंगापुर सिटी। ग्राम पंचायत Mahukalan में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन शुुरु हुआ। मंगलवार को प्रथम दिवस शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय महुखुर्द में सुबह 11 बजे प्रारम्भ किया गया। शाम 4 बजे तक शिविर शांतिपूर्ण तरीके से चला। शिविर में ग्राम पंचायत महूकलाँ के नागरिकों में ख़ासा उत्साह देखने को मिला। शिविर समापन तक कुल 75 नल कनेक्शन कराए गए। शिविर समापन के बाद भी नल कनेक्शन कराने के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा।
Mahukalan: 75 Tap Connection Done
जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता अर्चना मेहरा ने बताया कि प्रथम दिवस शिविर शांतिपूर्ण तरीक़े से चला। कुल 75 नल कनेक्शन की फाइल प्राप्त हुई। इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि ग्राम पंचायत महूकलाँ के नागरिक जागरूक है और बढ़-चढ़कर नल कनेक्शन करवा रहे हैं। दूसरे दिन बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महूकलाँ में तथा 24 दिसम्बर को आंगनवाडी केंद्र यज्ञशाला के पास महूकलाँ में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लगाया जाएगा।
Read This Article: पाले एवं शीत लहर से करें फसलों का बचाव | Crop protection
शिविर में लोगों को जागरूक करते हुए सरपंच प्रत्याशी रहे आरसी गुर्जर ने लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा नल कनेक्शन करवाने के लिए आग्रह किया। क्योंकि ग्राम पंचायत महूकलाँ गंगापुर सिटी की सबसे बड़ी पंचायतों में से एक है। पेयजल योजना का लाभ पंचायत के अंतिम व्यक्ति को भी मिलना चाहिए और यह तभी संभव है जब हम ज़्यादा से ज़्यादा नल कनेक्शन कराने का कार्य करेंगे।
जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता अर्चना मेहरा ने पेयजल योजना का लाभ पंचायत के हर व्यक्ति को मिल सके इसके लिए हर सम्भव मदद करने का पूर्ण विश्वास भी दिलाया।
शिविर में जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता अर्चना मेहरा, सरपंच प्रत्याशी रहे आरसी गुर्जर, प्रधानाचार्य विष्णु कुमार, वार्ड पंच भंवरलाल कोली, पूर्व वार्ड पंच रामसिंह गुर्जर, पंचायत सहायक प्यारसिंह गुर्जर, शिवचरण धाभाई, चिंटू गुर्जर, जलदाय विभाग के कर्मचारी राजेंद्र कुमार गुप्ता, विनय कुमार शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, रामजीलाल शर्मा, प्रहलाद सिंह व गंगा सेन शिविर में मौजूद रहे।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट