
जयपुर: जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां कलक्ट्रेट सभागार में District Women’s Assistance Committee (महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र योजना) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केन्द्र योजना, वन स्टॉप क्राइसिस सेन्टर, महिला हेल्पलाईन 181, डायन योजना, बालिका नीति, गरिमा बालिका संरक्षण एवं सम्मान योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
District Women’s Assistance Committee
समिति के सदस्यों ने जयपुर जिले में संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों के संचालन के लिए पूर्व में कार्यरत संस्थाओं के अनुबंध में एक वर्ष की अभिवृद्धि के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जिले की 50 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के थीम पर रंग-रोगन, चित्रकारी करने एवं आकाशवाणी के माध्यम से रेडियो जिंगल के प्रसारण करने के निर्देश दिये गये। वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में की जाने वाली गतिविधियों एवं कार्यों पर चर्चा की गई तथा विभागों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक के आरंभ में महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश डोगीवाल ने महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण श्री शंकर लाल सैनी, महिला सेल के एसीपी (पुलिस मुख्यालय) श्री राजेन्द्र नैन, पुलिस उपाधीक्षक (ग्रामीण) श्री सुनिल प्रसाद शर्मा, श्रम विभाग के श्री आशिफ सैक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी-प्रारम्भिक श्रीमती अंजू रावत, संरक्षण अधिकारी श्री अनिरूद्ध शर्मा, पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्रीमती मनीषा शर्मा इत्यादि अधिकारी उपस्थित थे।