मंगलवार का रहेगा अवकाश, बाजार सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे

दुकान सुबह 8 से शाम 7 बजे तक खुल सकेगी
सवाईमाधोपुर।
जिला मजिस्ट्रेट नन्नूमल पहाडिया ने गुरूवार दोपहर व्यापारिक संगठनों  के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक कर बाजार खोलने के समय में परिवर्तन पर चर्चा की थी। इसमें आये सुझावों और सर्वसम्मति के बाद  जिले में दुकान खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तय किया गया है।
देर शाम जारी आदेश के मुताबिक फल और सब्जी के थोक विक्रेता को सुबह 5 से 7 बजे तक की अतिरिक्त छूट दी गई है। रेस्टोरेंट पूर्व की भॉंति सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे। डेयरी दुकान खुलने का समय निश्चित नहीं किया गया है लेकिन ये रात 8 बजे के बाद संचालित नहीं होंगी। सार्वजनिक स्थान पर 5 या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा  होने पर पूर्व में लगा परिवर्तन आगामी आदेश तक जारी रहेगा।
अब मंगलवार को रहेगा साप्ताहिक बाजार अवकाश:- व्यपारिक संगठनों की मांग एवं सर्वसम्मति के बाद जिला कलेक्टर ने जिले में रविवार के बजाय मंगलवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश रखने का निर्णय लिया है। बैठक में दुकान खुलने के समय में परिवर्तन पर भी राय ली गई।
ये करेंगे सहयोग:- होलसेल रेडिमेड वस्त्र महासंघ, बजरिया की ओर से हरीश कप्तान ने 5 हजार मास्क, होलसेल वस्त्र व्यापार कमेटी, सवाईमाधोपुर की ओर से जगमोहन गोयल ने 2 हजार मास्क, हैण्डलूम व्यापारी रामवतार गौतम ने 50 दुकानों पर जागरूकता बैनर लगाने, रेडिमेड वस्त्र महासंघ के दीपक सोनी ने मास्क और बैनर उपलब्ध करवाने समेत सभी प्रकार के सक्रिय सहयोग और अभियान में पूर्ण भागीदारी का संकल्प लिया।
बैठक में ग्रामीण शिक्षा केन्द्र के राधेश्याम, एडवोकेट गिर्राज गोयल, व्यापार संघ, गंगापुर सिटी के अशोक शर्मा, चौथ माता ट्रस्ट के मंत्री श्रीदास सिंह राजावत, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मोहन मंगल, दवा व्यापार मण्डल के ज्ञानचन्द जैन, खाद बीज विक्रेता के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण बंसल, व्यापार मण्डल बजरिया के महामंत्री प्रवीण माहेश्वरी, ग्रेन मर्चेंट संघ के मनोज कुमार, वस्त्र व्यापार संघ के टिंकू, व्यापार संघ गंगापुर के घनश्याम, रेडिमेड वस्त्र संघ के महासचिव हितेश कुमार सिंधी, टेलर संघ अध्यक्ष राधाकृष्ण पाथर, रेडिमेड ऐसोसिएशन सवाई माधोपुर शहर के महेश नामा, राम प्रहलाद, दीपक सोनी, कपड़ा व्यापार सिटी अशोक कुमार, कपड़ा व्यापार बजरिया मुकेश कुमार जैन, अध्यक्ष व्यापार महासंघ गंगापुर सिटी कृष्ण कुमार, रूपेश  नामा व अन्य व्यापारी, समाजसेवी उपस्थित रहे। इससे पूर्व एडीएम बीएस पंवार ने अभियान की विस्तार से जानकारी दी।