3 अक्टूबर को जिला प्रभारी मंत्री करेंगे कोरोना जागरूकता जन आंदोलन की शुरूआत

नो मास्क, नो एंट्री जागरूकता अभियान को लेकर तैयारी बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, व्यापार मंडल एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि।

रविवार के बजाय मंगलवार को बाजार का रहेगा अवकाश
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जन आंदोलन की राज्य स्तरीय शुरूआत 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती से होगी। जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा 3 अक्टूबर को कोरोना संक्रमण रोकथाम व नो मास्क नो एन्ट्री जन आंदोलन की शुरूआत करेंगे।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने इस जन आन्दोलन को सफल बनाने के लिये गुरूवार को अधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनसीसी, स्काउट, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि के प्रतिनिधियों की बैठक ली, उन्हें जन आन्दोलन की रूपरेखा बताई तथा इसमें भागीदारी करने का आव्हान किया। सभी ने इसमें पूर्ण सहयोग कर सफल बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने बताया कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अभी मात्र तीन ही उपाय हैं, हाथों का अच्छी तरह सेनेटाईजेशन, हर समय मास्क का सही तरीके से उपयोग एवं 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाये रखना। इन उपायों का पूर्ण पालन नहीं किया तो कोरोना संक्रमण का और कठिन दौर आने वाला है। इस महामारी को लेकर लोगों में सावधानी का कम होना चिंताजनक बात है। आमजन में इस बीमारी के प्रति गम्भीरता पैदा कर उन्हें मास्क लगाने, सेनेटाईजेशन तथा 6 फीट की दूरी अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 3 अक्टूबर से जिले में जन आन्दोलन की शुरूआत की जायेगी जिसमें चिकित्सकों, व्यापारियों, सरकारी कार्मिकों, शिक्षकों, एनसीसी केडेट्स, स्काउट गाईड, एनएसएस, स्वयंसेवक सहित स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों को सक्रिय भागीदारी निभाते हुए जिले के प्रत्येक गांव, ढाणी और कस्बे में अधिकतम लोगों को जागरूक करना होगा कि किस प्रकार वे अगले एक माह में अपने गांव-कस्बे को कोरोना फ्री बनाने में सहयोग कर सकते हैं।
जिला कलेक्टर ने दोनों नगरपरिषद आयुक्तों को परिषद क्षेत्र के 10-10  क्लस्टर बनाने, सभी मौहल्ला, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तरीय कोरोना जागरूकता समितियों को पूर्ण सक्रिय करने के निर्देश दिये। भामाशाह, स्वयंसेवी संस्था और सरकारी सहयोग से प्रत्येक मौहल्ले, वार्ड के साथ ही प्रत्येक घर तक जागरूकता संदेश पोस्टर वितरित किये जायेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि धार्मिक स्थलों पर उपलब्ध लाउडस्पीकर से कोरोना जागरूकता संदेश का प्रसारण किया जायेगा तथा एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों के सरकारी वाहनों में भी यही व्यवस्था की जायेगी।
नो मास्क, नो सेल, नो परचेज:- सरकारी और निजी कार्यालय, परिसरों, घरों में ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ के अभियान के साथ ही जिले के दुकानदारों ने जिला कलेक्टर की पहल पर नो मास्क, नो सेल, नो परचेज अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। बिना मास्क वाले ग्राहक को सामान बेचा नहीं जायेगा, न ही बिना मास्क वाले होल सेल डीलर से सामान खरीदा जायेगा। ग्राहकों को भी समझाया जायेगा कि बिना मास्क वाले दुकानदार से सामान न खरीदें। बिना मास्क वाले ग्राहक को मास्क भेंट करने पर भी सहमति बनी। सभी प्रतिष्ठानों पर नो मास्क-नो एंट्री के पोस्टर लगाने तथा इनके वितरण का भी निर्णय लिया गया।
अब मंगलवार को रहेगा साप्ताहिक बाजार अवकाश:– व्यपारिक संगठनों की मांग एवं सर्वसम्मति के बाद जिला कलेक्टर ने जिले में रविवार के बजाय मंगलवार को बाजार का साप्ताहिक अवकाश रखने का निर्णय लिया है। बैठक में दुकान खुलने के समय में परिवर्तन पर भी राय ली गई।
ये करेंगे सहयोग:- होलसेल रेडिमेड वस्त्र महासंघ, बजरिया की ओर से हरीश कप्तान ने 5 हजार मास्क, होलसेल वस्त्र व्यापार कमेटी, सवाईमाधोपुर की ओर से जगमोहन गोयल ने 2 हजार मास्क, हैण्डलूम व्यापारी रामवतार गौतम ने 50 दुकानों पर जागरूकता बैनर लगाने, रेडिमेड वस्त्र महासंघ के दीपक सोनी ने मास्क और बैनर उपलब्ध करवाने समेत सभी प्रकार के सक्रिय सहयोग और अभियान में पूर्ण भागीदारी का संकल्प लिया।
बैठक में ग्रामीण शिक्षा केन्द्र के राधेश्याम, एडवोकेट गिर्राज गोयल, व्यापार संघ, गंगापुर सिटी के अशोक शर्मा, चौथ माता ट्रस्ट के मंत्री श्रीदास सिंह राजावत, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मोहन मंगल, दवा व्यापार मण्डल के ज्ञानचन्द जैन, खाद बीज विक्रेता के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण बंसल, व्यापार मण्डल बजरिया के महामंत्री प्रवीण माहेश्वरी, ग्रेन मर्चेंट संघ के मनोज कुमार, वस्त्र व्यापार संघ के टिंकू, व्यापार संघ गंगापुर के घनश्याम, रेडिमेड वस्त्र संघ के महासचिव हितेश कुमार सिंधी, टेलर संघ अध्यक्ष राधाकृष्ण पाथर, रेडिमेड ऐसोसिएशन सवाई माधोपुर शहर के महेश नामा, राम प्रहलाद, दीपक सोनी, कपड़ा व्यापार सिटी अशोक कुमार, कपड़ा व्यापार बजरिया मुकेश कुमार जैन, अध्यक्ष व्यापार महासंघ गंगापुर सिटी कृष्ण कुमार, रूपेश  नामा व अन्य व्यापारी, समाजसेवी उपस्थित रहे। इससे पूर्व एडीएम बीएस पंवार ने अभियान की विस्तार से जानकारी दी।