गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही श्रीश्याम रसोई में श्री गोवर्धन सेवा समिति द्वारा एकादशी शनिवार को श्री भोमिया बाबा को पूआ-करारा का भोग लगाकर प्रसाद को भोजन के रूप में 1 हजार भोजन पैकेट शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों, असहाय लोगों को वितरित किए गए। कार्य में श्याम प्रेमी-भोमिया प्रेमी रामदयाल मित्तल, पुरुषोत्तम टल्लन, नवीन आरओ, लोकेश लखेरा एवं गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल, मदन गोपाल बैग, कमलेश खिदरपुर, विजय गोयल, प्यारेलाल मेडीकल, रामचरण पलासोद, महेश पत्तल आदि ने सहयोग किया। कांग्रेसी नेता राजीव पल्लीवाल ने अपने पिता स्वर्गीय हरीश पल्लीवाल की पुण्यतिथि पर 11 हजार रुपए कार्यसमिति को इनवेटर के लिए प्रदान किये।
प्राइवेट बस स्टैण्ड पर दिलीप सिंह पेट्रोल पंप पर मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष दीपक सिंह नरूका, मोहित अग्रवाल, अनूज जैन, नरेन्द्र जैन, पप्पू नरूका, सुभाष यातायात आदि द्वारा प्रतिदिन भोजन के 170 पैकैट शहर मे वितरित किए जा रहे हैं।
वही दूसरी और पुरानी अनाज मंडी में श्याम सरकार गंगापुर सिटी द्वारा 450 पैकेट भोजन के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। इस कार्य में मोहित चोटी, सुनील स्वामी, अमित शर्मा, आकाश अग्रवाल, अमर विजयवर्गीय, अभिषेक गोयल सहयोग कर रहे हैं। इसी तरह डॉ. महेंद्र मीणा द्वारा रिया हॉस्पिटल में करीब 200 आदमी को भोजन वितरित किया गया।