
सवाई माधोपुर जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनजर जिला कलक्टर काना राम ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 22 और 23 अगस्त का दो दिवसीय अवकाश घोषित किया।
अवकाश का विवरण:
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान बीकानेर के आदेश और मौसम विभाग जयपुर की चेतावनी के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी की सिफारिश पर यह अवकाश दिया गया। आदेश में स्पष्ट किया गया कि यह केवल विद्यार्थियों के लिए है, शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे।
Read More : जिला कलक्टर ने अतिवृष्टि के दौरान जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण
आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भी अवकाश:
महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 22 एवं 23 अगस्त को शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों में अध्ययनरत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया।
सुरक्षा एवं सावधानी:
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से बच्चों को सुरक्षित रखने और भारी वर्षा के दौरान अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी है।