“बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत जगी स्वच्छता की अलख

“बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत श्रमदान करते हुए।

अधिकारियों, कर्मचारियों सहित लोगो ने किया श्रमदान

Sawaimadhopur news: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय को क्लीन सिटी बनाने के लिये “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत जगी स्वच्छता की अलख, बुधवार को अधिकारियों, कर्मचारियों सहित लोगो ने श्रमदान कर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये शहर वासियों को जागरूक किया। कलक्टर सुरेश कुमार ओला प्रतिदिन सवाई माधोपुर नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये सफाई कार्यो का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे है।
नगर परिषद, यूआईटी एवं वन विभाग की अभिनव पहल पर “बदलेगा माधोपुर” अभियान को सफल बनाने के लिये वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पुलिस के जवान, सिविल डिफेन्स की टीम, नगर परिषद के कार्मिक, सफाई कर्मी, नेचर गाईड, जिप्सी व कैंटर चालक, नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स, स्काउट गाइड सहित स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दस-दस मीटर के एरिये में अलग-अगल टीम बनाकर सफाई कार्य कर श्रमदान किया। अभियान के तहत रोड़ के दोनो ओर फैली गंदगी, वन क्षेत्र में पड़ी पॉलिथीन, कांच के टुकड़े, प्लास्टिक व कांच की बोतले, कंटीले झाड़, चाय व पानी के डिस्पोटल, तम्बाकू के पाउचों को नगर परिषद द्वारा संचालित ओटो टीपर गाड़ी में डालकर डिस्पोजल किया गया।

जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई कार्य करने से रणथम्भौर का स्वरूप निखरेगा और पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। उन्होंने गंदगी करने वाले होटल संचालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल करने के लिये अधिकारियो को निर्देशित किया। सभी होटल संचालकों को अपने आस पास के क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्थाओं माकूल करने के निर्देश दिये।
प्रतिष्ठानों का हो सौन्दर्यकरण:- जिला कलक्टर ने “बदलेगा माधोपुर” अभियान के तहत होटल प्रबन्धकों/संचालकों से अपने प्रतिष्ठानों के सौन्दर्यकरण करने की समझाईश। उन्होंने रणथम्भौर रोड़ पर खाली भूखण्डों की सफाई करवाने व थड़ी ठेले वालो को अपने आस पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने की समझाइश की। कलक्टर ने श्यामपुरा बस स्टैण्ड पर ठेले वालो को एक लाईन में ठेले लगाने, डस्टबिन रखने तथा गंदगी नहीं करने के निर्देश दिये।

इस दौरान उप वन संरक्षक एवं उप क्षेत्र निदेशक रणथम्भौर बाघ परियोजना महेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक वन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा, नगर परिषद सभापति विमलचन्द महावर, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र हर्षित खण्डेलवाल, शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय के रोबर प्रभारी शैतान सिंह, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।