आमजन की उम्मीदों पर खरी उतरी है सरकार, दो साल में हुआ Unprecedented Work -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन कर प्रेस को किया संबोधित

Unprecedented Work
Unprecedented Work

जयपुर: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिला प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले दो साल में राज्य में Unprecedented Work हुए हैं तथा संवेदनशील सरकार के आमजन को राहत देने वाले फैसलों से आमजन में आशा का संचार हुआ है। 

Unprecedented Work – Minister of State for Higher Education

चूरू प्रभारी मंत्री बुधवार को जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने चूरू जिले की उपलब्धियों को लेकर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित जिला दर्शन, चूरू पुस्तिका का विमोचन किया। प्रभारी मंत्री श्री भाटी ने कहा कि राज्य में पारदर्शी, संवेदनशील एवं जवाबदेह सुशासन सुनिश्चित किया जा रहा है और जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज मानकर किसानों की ऋण माफी, वृद्धजन पेंशन में इजाफा एवं रोजगार बढाने जैसे महत्त्वपूर्ण फैसले किए गए हैं।

Read Also: विकसित करें नया भिवाड़ी Industrial Area निवेशकों में हो नीतियों और संसाधनों की प्रभावी ब्रांडिंग

उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जटिल प्रावधानों को बदलकर सरल किया गया है तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना व जांच योजना में दवाओं व जांच की संख्या बढाकर कैंसर व ह्दय रोग जैसी गंभीर बीमारियों की दवाओं को भी इसमें शामिल किया गया है। प्रदेश में कोरोना महामारी का बेहतर प्रबंधन किया गया, जिसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क व यातायात, पेयजल व विद्युत, कृषि व पशुपालन, उद्योग, व्यापार व  वाणिज्य के क्षेत्र में राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में दो वर्ष में प्रदेश में 87 नए कॉलेज खोले गए हैं। 230 सहायक  आचार्यों की भर्ती के बाद अब 920 पदों पर आरपीएससी की ओर से भर्ती की जा रही है।

Read Also: गांवों के Development को लेकर गंभीरता से काम कर रही सरकार

इसमें गुड एकेडमिक रिकॉर्ड की शर्त को भी शिथिल किया गया है, जिससे ज्यादा युवाओं को इसके लिए अवसर मिल सकेंगे। उपखंड मुख्यालयों पर 201 अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूल खोले गए हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में पंद्रह नए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किए गए हैं, जिससे अब 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। तीन अन्य जिलों में भी शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। 735 चिकित्सकों की पहले भर्ती की गई, 2000 चिकित्सक हाल ही में भर्ती किए गए हैं। 4708 एएनएम तथा 6692 जीएनएम भर्ती की गई हैं। अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सीधी नौकरी का विशेष प्रावधान कर 29 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी गई है। राशन की दुकान आवंटन में महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण निर्धारित किया गया है। राज्य में पत्रकारिता व विधि के क्षेत्र में दो विश्वविद्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की  मजबूती के लिए राज्य सरकार ने दो लाख रुपए तक की ऋण माफी और बिजली के दाम पांच साल तक नहीं बढाने सहित विभिन्न फैसले किए हैं और सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी है। 

चूरू जिले में स्थापित हुए विकास के आयाम ः  सरकारी उप मुख्य सचेतक

विधानसभा में सरकारी उप मुख्य सचेतक श्री महेंद्र चौधरी ने चूरू जिले में पिछले दो वर्ष में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि दो साल की इस विकास यात्रा में राजलदेसर में नवीन राजकीय महाविद्यालय व राजगढ़ में राजकीय कन्या महाविद्यालय शुरू किया गया (Unprecedented Work) है। नवीन औद्योगिक क्षेत्र सरदारशहर (विस्तार) का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया है। आरयूआईडीपी के चौथे चरण में सरदारशहर एवं रतनगढ़ में सीवरेज व जलप्रदाय कार्य शुरू किए जा चुके हैं। राजगढ़ में जल उपभोक्ताओं के दबाव को देखते हुए समुचित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 46 करोड़ 85 लाख रुपए की पुनर्गठन योजना की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। सिद्धमुख उप तहसील को तहसील के रूप में क्रमोन्नत किया गया है। राजगढ़ में एथलेटिक्स स्टेडियम के लिए 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर प्रथम किश्त के तौर पर 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट नहर के 20 हजार हैक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने  लिए विभागीय स्तर पर सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। चूरू केन्द्रीय सहकारी बैंक चूरू द्वारा ऋण माफी-2019 योजना में जिले में 75 हजार 782 कृषकों की 19450.35 लाख रुपये के ऋण माफ किए गए हैं। औद्योगिक विकास (Unprecedented Work) की दिशा में 1 अप्रेल 2020 को चूरू में रीको इकाई कार्यालय की स्थापना की गई है। 

संवेदनशील एवं पारदर्शी सुशासन ः श्रम एवं रोजगार सचिव

श्रम ए3वं रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता विभाग के शासन सचिव तथा चूरू जिला प्रभारी सचिव श्री नीरज के पवन ने कहा कि जिले में लोगों को संवेदनशील व पारदर्शी सुशासन मुहैया कराया जा रहा है तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। प्रत्येक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे, यह हमारा निरंतर प्रयास रहा है। 
इस दौरान तारानगर विधायक श्री नरेंद्र बुडानिया, कार्यवाहक जिला कलक्टर श्री राम रतन सौंकरिया, सीईओ आरएस चौहान, सभापति पायल सैनी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे। 

जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन

इससे पहले चूरू प्रभारी मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, प्रभारी सचिव नीरज के पवन, विधायक नरेंद्र बुडानिया, कार्यवाहक कलक्टर राम रतन सौंकरिया आदि ने चूरू की उपलब्धियों को संकलित कर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से प्रकाशित जिला दर्शन, चूरू पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में चूरू जिले से संबंधित महत्त्वपूर्ण ऎतिहासिक जानकारी सहित पिछले दो वर्ष में अर्जित विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को समाहित किया गया है।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now