उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने से कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ गई। तपोवन के पास हादसे की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। वहीं चमोली में रेस्कूय ऑपरेशन जारी है। सड़क संपर्क टूट जाने से कुछ जगहों पर फंसे लोगों को चॉपर से खाना पहुंचाया जा रहा है। निचले इलाकों में अलर्ट जारी दिया गया है। जोशीमठ ग्लेशियर हासे में अब तक 15 लोग रेस्क्यू करा लिए गए हैं। वहीं 14 लोगों के शवों को बरामद किया गया है। जबकि 170 लोगों का फिलहाल कोई पता नहीं है।
जल तांडव के बाद बचाव में जवान लगे हुए हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, चमोली पुलिस की मानें तो टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद सामने आई तस्वीरें बंया कर रही है कि धौली गंगा और ऋषि गंगा नदी पर बने डैम पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। यह इलाका राजधानी देहरादून से करीब 280 किलोमीट दूर पड़ता है। तपोवन के पास मलारी घाटी की शुरुआत में बने दो पुल भी इस भयावह मंजर में नष्ट हो गए।
आईटीबीपी प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर कर लोगों का रेस्क्यू करने में लगे हैं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार 170 लोग लापता है। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंचकर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कुल 15 लोगों का रेस्क्यू किया गया। सुरंग में फंसे कई मजदूरों को बाहर निकाला जा चुका है।