Covid-19 सवाई माधोपुर। कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में 18 प्लस आयुवर्ग के लिए किए जा रहे टीकाकरण का कार्य शनिवार 29 मई को 18 सैशन साइट्स पर किया जाएगा। टीकाकरण के जिला प्रभारी एवं आरसीएचओ डॉ कमलेश मीना ने बताया कि 18 प्लस आयुवर्ग के लिए कोवेक्सीन की टीकाकरण साइट सीएचसी/पीएचसी शिवाड, कुंडेरा, पीलोदा, खंडीप, बालेर फलौदी, खिरनी, भाडोती, तलावडा एवं सूरवाल में निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कोविशील्ड वैक्सीन की साइट सीएचसी वजीरपुर, भगवतगढ, बौंली, चौथ का बरवाडज्ञ, पीएमओ गंगापुर में ऑन लाइन स्लाट बुकिंग के आधार पर तथा सीएचसी खंडार, बामनवास एवं मानटाउन में प्राथमिकता वर्ग वाले डिपार्टमेंट एवं अन्य लोगों को टीकाकरण किया जाएगा। मानटाउन यूपीएचसी में प्राथमिकता वाले विभागीय एवं अन्य को कोवेक्सीन के लिए साइट बनाई गई है। 45 प्लस आयुवर्ग के लिए पूर्व निर्धारित सीएचसी/पीएचसी स्तर पर टीकाकरण की सैशन साइट्स पर टीकाकरण होगा।
READ MORE: Cyclone Yaas: PM मोदी की बैठक, बंगाल, ओडिशा, झारखंड के लिए 1000 करोड़ की मदद का ऐलान
जिले में 9 मोबाइल ओपीडी वेन संचालित, मौके पर किए 65 आरटीपीसीआर/रेपिड एंटीजन टेस्ट
ओपीडी वेन की टीमों ने शुक्रवार को 385 मरीजों की जांच की
सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 9 मोबाइल ओपीडी वेन जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देश पर शुक्रवार को दूरदराज के गांवों में गई तथा मरीजों का उपचार किया।
शुक्रवार को इन 9 मेडिकल वैन के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों के 385 मरीजों की जॉंच एवं उपचार किया गया। खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले 65 लोगों के कोरोना जॉंच सैम्पल लिये गये।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि शुक्रवार को मोबाइल ओपीडी वेन ने सवाई माधोपुर के शेरसिंह पुरा में 23, धमूण कलां में 17, खंडार के मेईकलां में 34, सिंगोर में 20 मरीजों की जांच कर उपचार किया। इसी प्रकार बामनवास ब्लॉक के सिकरोली मं 62, सुंदरी में 15, बौंली ब्लॉक के जोलंदा में 42, गंगापुर ब्लॉक के सलोना में 64, मेडी में 108 मरीजों की जांच की। सभी स्थानों पर कुल 65 लोगों के कोरोना टेस्ट सेंपल भी लिए।
उन्होंने बताया कि शनिवार 29 मई को मोबाइल ओपीडी वेन खंडार के क्यारदा कलां, सवाई माधोपुर ब्लॉक के धनोली, बौंली ब्लॉक के कोड्याई, बामनवास ब्लॉक के टूंडीला, गंगापुर ब्लॉक के नया गांव वजीरपुर में पहुंचकर मरीजों को ओपीडी सुविधा उपलब्ध करवाएगी।