पौधरोपण कर लिया पौधो की सुरक्षा का संकल्प

कोरोना को हराने के लिए सावधानियां बरतने की शपथ भी दिलाई,
कलेक्टर, एसडीएम, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों ने भी किया पौधरोपण
सवाई माधोपुर।
कोरोना को हराने, हर व्यक्ति को जागरूक करने तथा इस संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों को बताने के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी तक कोरोना जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। 7 जुलाई तक चलने वाले जागरूकता अभियान के तहत प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को कोरोना से बचाव के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के नेतृत्व में जिले में अभियान के तहत शनिवार को  पौधरोपण एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लोगों ने पौधे लगाकर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त कलेक्टर भंवानी सिंह पंवार ने की। इस मौके पर उप वन संरक्षक जयराम पांडे, एसीईओ रामचंद्र, एसडीएम सवाई माधोपुर रघुनाथ, अधिशासी अभियंता रूडीप हरीश अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, जिला खेल अधिकारी विनोद सिंह, मनरेगा अधिशासी अभियंता हरिसिंह, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित विद्यालय का स्टाफ एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
पौधरोपण के अवसर पर कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया एवं अन्य अधिकारियों ने पौधे लगाए तथा पौधों के समक्ष लगाने वाले अधिकारियों के नाम की पट्टिका लगाई गई। पौधों को जीवित एवं सुरक्षित रखने का दायित्व विद्यालय प्रबंधन द्वारा लिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर पहाडिया ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। पौधों से जीवनदायी आक्सीजन मिलती है। वहीं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पौधे महत्पवूर्ण है। पौधे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत आवश्यक है। अभियान के तहत साहूनगर विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाए गए है।
दिलाई कोरोना जागरूकता की शपथः– इस अवसर पर कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने उपस्थिज लोगों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई तथा कहा कि खुद भी सावधान रहेंगे, दूसरों को भी सावधान करेंगे। उन्होेंने कहा कि स्वयं मास्क लगायें और दूसरों को भी इसके लिये समझायें। उन्होंने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए स्वयं जागरूक रहने तथा अपने आस पडौस में सभी को जागरूक करने का संकल्प दिलाया। कलेक्टर ने अपने संबोधन में बार बार साबुन से हाथ धोने, बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं जाने, 2 गज की दूरी का पालन करने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीएफओ जयराम पांडे, एडीएम भवानी सिंह पंवार ने भी संबोधित करते हुए जागरूकता अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। स्वास्थ्य नियमों का पालन करें तथा कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां रखते हुए एडवाईजरी का पालन एवं प्रोटोकॉल को फोलो करें। उपस्थित सभी लोगांें ने कोरोना से बचाव की सावधानियां का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प व्यक्त किया।
जिले भर में हुए पौधरोपण एवं गोष्ठियों के कार्यक्रमः– कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिले भर में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम हुए। ग्रामीणों, जन प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों ने पौधे लगाकर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही कोरोना बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की शपथ ली।
इसी प्रकार विभिन्न स्थानों पर महिलाओं की गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं को कोरोना से बचाव के स्वयं तथा अपने परिवार को सावधानियां रखने व प्रोटोकाल का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…