गंगापुर सिटी। जिले में आज 1 नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 108 हो गई है।
जानकारी के अनुसार गंगापुर सिटी शिवपुरी बी, वार्ड 34 निवासी 52 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है।
आपको बता दें कि गंगापुर में 88 केस, 66 रिकवर, 17 एक्टिव केस, 5 की मृत्यु हो चुकी है।
कल जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने गंगापुर सिटी के चार कॉलोनियों में कफ्र्यू लगा दिया था। कफ्र्यू लगान से कॉलोनी की दुकानें बंद रही। सभी इलाकों को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं कॉलोनियों में रहने वाले व्यापारियों के सामने भी रोजगार का संकट हो गया। उन्होंने कहा कि पहले से ही धंधा नहीं चलता, ऊपर से इस तरह कफ्र्यू लगाकर पूरी तरह बेरोजगार कर दिया।