खबरों से रहें अपडेट…पढ़ें आज की आवश्यक खबरें

खुद भी सावधान रहेंगे, दूसरों को भी सावधान करेंगे
डीएम और एसपी के नेतृत्व में प्रशासन एवं पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
सवाईमाधोपुर।
आप कोरोना से सुरक्षित रहें, इसके लिये हम आपको जागरूक कर रहे हैं, अब भी लापरवाही बरती तो स्थिति खराब हो सकती है। आप स्वयं मास्क लगायें और दूसरों को भी इसके लिये समझायें।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, एसपी सुधीर चौधरी और अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च निकाल कर दुकानदारों, ग्राहकों, राहगीरों और आमजन को यही संदेश दिया। उन्होंने समझाया कि रोजी-रोटी चलती रहे, इसके लिये लॉकडाउन में छूट दी गई है। कुछ लोगों ने इसका गलत अर्थ लगा लिया और ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे कोरोना  समाप्त हो गया है। कोरोना के केस तो लगातार बढ रहे हैं। घर से निकलते समय मास्क न लगाने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर हम जुर्माना लगा रहे हैं लेकिन हम नहीं चाहते कि जुर्माना लगाना पडे, हम चाहते हैं कि सभी अपनी जिम्मेदारी समझें  और कोरोना प्रसार रोकें। इस पर सभी ने आश्वस्त किया कि पूरी सावधानी रखेंगे और जो नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे भी एक बार तो समझायेंगे और लाइन पर नहीं आये तो खुद उस पर कानूनी कार्रवाई करवायेंगे।
यह नजारा शुक्रवार को सवाईमाधोपुर शहर के मुख्य बाजारों, सडकों पर दिखा और मौका था पैदल मार्च का। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित पैदल मार्च को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कलेक्ट्रेट  से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और फिर मार्च का नेतृत्व किया। पैदल मार्च में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, एसीईओ रामचंद्र मीना, एसडीएम रघुनाथ, सिटी सीओ नारायणलाल तिवाडी, उप निदेशक आयुर्वेद इंद्रमोहन शर्मा, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा, एडीईओ घनश्याम बैरवा, रूडिप अधिशाषी अभियन्ता हरीश अग्रवाल, परियोजना निदेशक आत्मा अमर सिंह, अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान, एनसीसी, स्काउट एनसीसी केडेट, विद्यार्थी शामिल रहे। पैदल मार्च कलेक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार, लड्डा पेट्रोल पम्प, गौतम आश्रम, सिविल लाइन होता हुआ पुनः कलेक्ट्रेट पहॅुंचा। यहां कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए स्वयं जागरूक रहने तथा अपने आस पडौस में सभी को जागरूक करने का संकल्प दिलाया।
उपखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकाले जागरूकता पैदल मार्च:- जागरूकता अभियान के तहत जिला मुख्यालय के साथ ही सभी उपखण्ड , थाना क्षेत्र और ग्राम पंचायतों में भी पैदल मार्च निकाले गये जिनमें बडी संख्या में पुलिस, प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन भी शामिल रहे। कई स्थानों पर पैदल मार्च में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा भी की गई। लोगों ने जागरूकता के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर बार- बार हाथ धोने, 2 गज की दूरी का पालन करनें, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने का संदेश लोगों को दिया।

कोरोना को देखते हुये गोवर्धन का मुडिया पुनों (पूर्णिमा) मेला निरस्त
सवाईमाधोपुर।
कोरोना का प्रसार रोकने के लिये इस बार मुडिया पुनों मेले का आयोजन निरस्त कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार ने बताया कि 1 जुलाई से 5 जुलाई तक प्रस्तावित इस मेले का मथुरा जिले के गोवर्धन में आयोजन होना था।

मनरेगा कार्यस्थलों पर बताया हाथ धोने का मॉडल तरीका,
कोरोना जागरूकता शपथ भी दिलाई गई
सवाईमाधोपुर।
कोरोना जागरूकता के लिए 7 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को कोरोना बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मनरेगा कार्य स्थल पर शुक्रवार को लाइव डेमों में श्रमिकों को हाथ धोने के सही तरीके की जानकारी दी गई। श्रमिकों ने इसे सीखकर स्वयं भी हाथ धोये।
वक्ताओं ने बताया कि हम लोग हाथ धोने का तरीका बताते हैं तो कुछ लोग हंसते हैं , मजाक करते हैं और कहते हैं कि यह भी कोई सीखने की चीज है क्या, बच्चा भी हाथ धोना जानता है। लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि हाथ धोना एक बात है और सही तरीके से हाथ धोना दूसरी बात है।
सही प्रकार से हाथ धोना कोरोना समेत कई बीमारियों से बचाव में सहायक है। लाइव डेमों में बताया गया कि साबुन लगाया और पानी डालकर साबुन को हटा लेना ही हाथ धोना नहीं होता।  साबुन को हथेली के दोनों ओर कोहनी तक रगड-रगड कर लगाना और फिर 20-25 सैकण्ड के बाद पानी से रगड कर ही धोने से कई प्रकार के वायरस, जीवाणुओं से बचा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विकसित इस तकनीक को सुमन-के का नाम दिया गया है।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि  सभी मनरेगा कार्यस्थलों पर कार्य समय पर हाथ धोने के लिये पर्याप्त पानी और साबुन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये हैं। इस अवसर पर मनरेगा श्रमिकों को कोरोना जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। श्रमिकों को बार बार हाथ धोने, 2 गज की दूरी का पालन करने, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें का प्रतिज्ञा दिलाते हुए स्वयं इसका पालन करने तथा लोगों को भी जागरूक करने का संदेश दिया गया। पंचायत समिति गंगापुर में विकास अधिकारी के निर्देशन, पंचायत समिति चौथ का बरवाडा में विकास अधिकारी सूबेदार सिंह के निर्देशन में गतिविधियों का आयोजन हुआ। इसी प्रकार अन्य ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम हुए।

कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का लोगों ने किया अवलोकन
प्रदर्शनी में चित्र संदेशों से समझा कोरोना से बचाव का संदेश
सवाई माधोपुर।
जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र में चल रही प्रदर्शनी का शुक्रवार को भी बडी संख्या में विद्यार्थियों विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं, सरकारी कार्मिकों और आमजन ने अवलोकन किया तथा निःशुल्क साहित्य प्राप्त किया।
सवाईमाधोपुर एसडीएम रघुनाथ ने अपने स्टाफ के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में लगे एक-एक चित्र को बडे गौर से देखा तथा इसकी सराहना करते हुये बताया कि आमजन को बहुत सरल भाषा में आकर्षक चित्रों के माध्यम से कोरोना से जागरूकता का संदेश दिया गया है। एसडीएम ने ‘‘ मैं सतर्क हूं’’ अभियान के अन्तर्गत प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के संदेश के फ्लैक्स के समक्ष सेल्फी ली तथा इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने इस अभियान को भी कोरोना के प्रति जागरूकता की दिशा में बढिया कदम बताया।
अन्य आगंतुकों ने भी प्रदर्शनी में लगे चित्रों और संदेशों को सराहा। चौथ का बरवाडा से किसी काम से कलेक्ट्रेट आये मुकेश ने बताया कि टीवी पर देखा था कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना से बचाव और प्रवासी श्रमिकों को राहत देने के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है जिसकी देश-विदेश में भी तारीफ हुई है। आज इस प्रदर्शनी के माध्यम से इसके बारे में विस्तार से जानने का मौका मिला कि किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोने देने, बेजुबान पशु-पक्षियों के दाने-पानी की व्यवस्था से लेकर बाहर के प्रवासियों को उनके प्रदेश में भेजना, अपने राज्य के प्रवासियों को दूसरे राज्यों से लाना, फिर उन्हें व्यव्स्थित रूप से संस्थागत और होम क्वारेंटाइन करना तथा मनरेगा समेत अन्य क्षेत्रों में रोजगार देना, कोरोना जॉंच को जीरो से 40 हजार प्रतिदिन करना आदि कितने बडे काम हुये हैं। मुकेश ने बताया कि उसने मोबाइल में प्रदर्शनी के फोटो ले लिये हैं जिन्हें अपने परिचितों को दिखायेगा और जो आने में सक्षम हैं, उन्हें वह प्रदर्शनी देखने सूचना केन्द्र जाने की सलाह देगा।
देर शाम को नगर परिषद सवाईमाधोपुर के कुछ सफाई कार्मिकों ने भी प्रदर्शनी देखी। इन कार्मिकों को जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया की प्रेरणा से गत 22 जून को गणेश मंदिर रणथम्भौर के संजय दाधीच ने कोरोना जागरूकता संदेश वाली टी शर्ट का निःशुल्क वितरण किया था। शनिवार को भी ये जागरूकता संदेश वाली उसी टी शर्ट को पहन कर पहॅुचें, सेल्फी ली और प्रदर्शनी के संदेश 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का संकल्प लिया। इन कोरोना योद्धाओं ने राज्य में प्रभावी कोरोना नियंत्रण के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार भी प्रकट किया।

जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को पौधारोपण एवं
महिलाओं की जागरूकता कार्यशालाआंें का होगा आयोजन
सवाईमाधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शनिवार को जिला मुख्यालय व  सभी पंचायत समितियों में पौधारोपण कर स्वस्थ धरती-स्वस्थ मानव का संदेश दिया जायेगा। पौधरोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक साहूनगर में सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी जयराम पांडे सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में होगा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि शनिवार को ही महिला अधिकारिता विभाग सभी पंचायत समितियों में बालिकाओं और महिलाओं को सोशल डिस्टंेसिंग के साथ एक जाजम पर बैठाकर कोरोना से सजग रहने, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिये कार्यक्रम आयोजित करेगा।
अभियान के तहत रविवार को आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, एएनएम, राजीविका समूहों की महिला सदस्य गांव-गांव में घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता का संदेश देगी। ग्राम पंचायत स्तर पर दीप श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। सोमवार को सामाजिक संगठनों के सहयोग से नुक्कड नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से कोरोना से लडने का संकल्प जताया जायेगा। इसी दिन प्रत्येक गांव में दीवारों, सरकारी कार्यालयों, भवनों पर कोरोना जागरूकता नारा लेखन किया जायेगा। मंगलवार को सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद नागरिकों को कपड़ा कैरीबैग का वितरण करेगी। इन कैरीबैग पर कोरोना जागरूकता के संदेश प्रिंट किये गये हैं। इसी दिन समापन समारोह होगा जिसमें कोरोना वारियर्स और इस अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वालों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

बैंक कार्मिकों एवं ग्राहकों ने ली कोरोना जागरूकता की शपथ
सवाईमाधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को जिले की सभी बैंक शाखाओं में स्टाफ और ग्राहक ने कोरोना जागरूकता शपथ ली और ब्रांच भवन के भीतर और बाहर जागरूकता सम्बंधी पोस्टर, बैनर लगाये ।
बैंक अधिकारियों ने स्टाफ और ग्राहकों को बताया कि देश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये लॉकडाउन में छूट दी गई है। अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है बल्कि दिल्ली , मुम्बई, चैन्नई, सूरत जैसे कई शहरों में तो हालात काबू से बाहर है। हमारे जिले में भी कोरोना की उपस्थिति है। एक संक्रमित सैंकडों लोगों को संक्रमित कर सकता है इसीलिये बेवजह घर से बाहर न जाये, काम से बाहर जाये ंतो मास्क जरूर लगायें। विभिन्न बैंकों ने ग्राहकों को ऐसे ऑप्शन दिये हैं जिसमें सूचना तकनीक का प्रयोग कर बैंक जाने के झंझट से ही छुटकारा मिल गया है लेकिन इन उपायों को अपनाते समय सावधान रहें और फ्रॉड से बचें। ब्रांच आना पडे तो 2 गज की दूरी पर खडे हों, मास्क जरूर लगायें, सेनिटाइजर का उपयोग करें। इस अवसर पर एटीएम में बरती जाने वाली सावधानी जैसे एटीएम का गेट कोहनी या पैर से धक्का देकर ही खोलें, हाथ न लगायें, अपने एटीएम कार्ड को इस्तेमाल के पहले और बाद में सेनिटाइज करें, नोटों को सेनिटाइज करें, हो सके तो एटीएम में हैण्ड ग्लव्ज का इस्तेमाल करें और उनका सुरक्षित निपटान करें, की भी जानकारी दी गई।

6 मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई निलम्बित
सवाई माधोपुर।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं पर 6 मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई निलम्बित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि एवं प्रसाधन नियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये मैसर्स शान्ति मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर दुकान नम्बर 14, गौत्तम आश्रम बजरिया सवाई माधोपुर का 13 जुलाई से 19 जुलाई तक , मैसर्स झोपडिया मेडिकल स्टोर खण्डार का 15 जुलाई के लिये, मैसर्स विशाल मेडिकल स्टोर बहरावण्ड़ा खुर्द तहसील खण्डार का 13 जुलाई से 19 जुलाई तक , मैसर्स विनायक मेडिकोज बहरावण्ड़ा कलां तहसील खण्डार का 17 जुलाई से 31 जुलाई तक , मैसर्स अवतार मेडिकल स्टोर गंगापुर सिटी का 14 जुलाई से 18 जुलाई तक  एवं मैसर्स गोयल मेडिकल स्टोर गंगापुर का लाइसंेस 13 जुलाई से 22 जुलाई तक के लिये निलम्बित किया है।

कोरोना जागरूकता के लिये एनवाईके करवायेगा 6 जुलाई को कई कार्यक्रम
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया के मार्गदर्शन में नेहरू युवा केन्द्र 6 जुलाई को ग्राम स्तर पर कोरोना जागरूकता नारा लेखन का कार्य करेगा। केन्द्र के जिला समन्वयक ने बताया कि इसी दिन जिला मुख्यालय पर सुबह साढे 6 बजे योग और जागरूकता कार्यक्रम होगा।
कार्यक्रम में योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, मानसिक तनाव दूर करने का संदेश देने के साथ ही 2 गज दूरी, मास्क लगाने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, बार-बार हाथ धोने का महत्व समझाया जायेगा।

सरकार इलाज करवा रही है लेकिन स्वस्थ रहना तो आपके ही हाथ में है
सवाई माधोपुर।
कोरोना का इलाज राज्य सरकार करवा रही है, इसकी रिकवरी रेट भी बहुत ज्यादा है लेकिन कोरोना से लोग मरे भी हैं, आप का जीवन आपके हाथ में है। थोडी सी सावधानी से कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना जागरूकता के लिये चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग का मोटराइज्ड रथ गत 22 जुलाई से अनवरत यात्रा पर है और यही संदेश दे रहा है। आमजन कोरोना से सुरक्षित कैसे रहे, इसका संदेश आकर्षक जिंगल, फिल्मों के माध्यम से दे रहा यह रथ शुक्रवार को सेवा, श्यारोली, वजीरपुर, पावटा, किशोपुर, खानपुर बड़ौदा पहुंचा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि शनिवार को रथ 4 जुलाई को सुकार, गुर्जर बड़ौदा, नारौली चौड़, सितोड़, सुमेल एवं कोयला में, 5 जुलाई को कुशालीपुरा, डांगरवाड़ा, हालौंदा, रामपुर एवं चितारा में, 6 जुलाई को सिनोली, बंदा, भगवतगढ़, बिंजारी, भेडोला, डेकवा, अटुन, बलरिया, पांवडेरा, डिडायच, कुम्हरियां, कंवरपुरा में तथा 7 जुलाई को रांवल, चकेरी, ऐंडा, मलारना स्टेशन, रघुवंटी, ओलवाड़ा, सांकड़ा, बिच्छीदोना, पीलवा एवं मलारना डूंगर में पहुंचेगा।

प्रतिभा का प्रदर्शन कर कोरोना से जागरूक करेंगे गुरू-शिष्य
सवाई माधोपुर।
कोरोना जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सोमवार, 6 जुलाई को शिक्षा विभाग जिले के 8 विद्यालयों की सहायता से जागरूकता नुक्कड नाटकों का आयोजन करवायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) रामखिलाडी बैरवा ने बताया कि इन 8 विद्यालयों के आसपास के स्थानों को नुक्कड नाटक के लिये चुना गया है। सम्बंधित विद्यालय के छात्र, छात्रा और अध्यापक सुबह 9 बजे से नुक्कड नाटक का मंचन करेंगे। इससे एक ओर तो आमजन को कोरोना से जागरूक होने में मदद मिलेगी, दूसरी और जिले के विद्यार्थियों और गुरूजनों की थियेटर प्रतिभा को भी मंच मिलेगा।
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर के लिये आदर्श नगर अ, बाबा टी स्टॉल, गीतादेवी अग्रवाल राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर के लिये आदर्श नगर बी परिक्षेत्र, रा.बा.उ.मा.वि. मानटाउन के लिये ठींगला , रा.उ.मा.वि. शहर सवाई माधोपुर  के लिये हरसहाय जी का कटला, रा.बा.उ.मा.वि. शहर सवाई माधोपुर हम्माल मौहल्ला, रा.मा.वि. आलनपुर  के लिये छाबड़ी चौक, रा.मा.वि. कुतलपुरा जाटान के लिये निकटतम मौहल्ला, रा.उ.प्रा.वि. खेरदा के लिये खेरदा गुर्जर मौहल्ला नुक्कड नाटक मंचन के लिये चिन्हित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सम्बंधित विद्यालयों के स्टाफ, विद्यार्थी और उनके परिजन विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा आमजन से अपील की है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इन कार्यक्रमों में उपस्थित हो, कोरोना जागरूकता सम्बंधी जानकारी लें और मंचन कर रहे गुरूजनों और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करें।

31 जुलाई तक ऋण जमा करवायें और पेनल्टी में छूट पायें
सवाईमाधोपुर।
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त सहकारी निगम ने ऋणी डिफाल्टरों को राहत देते हुये घोषणा की है कि 31 जुलाई तक ऋण जमा करवा दे तो दण्डनीय ब्याज में छूट दी जायेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये सम्पूर्ण बकाया राशि एक साथ जमा करवानी होगी।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…