सवाई माधोपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव, अन्य राज्य व जिलों से आने/जाने वाले प्रवासियों/श्रमिकों के संबंध में समीक्षा हेतु जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया द्वारा 4 मई को सुबह 11 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट से वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिए जायेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने बताया कि वीसी में एडीएम गंगापुर, सीईओ, एसीईओ, आरएए, सभी उपखण्ड अधिकारी, एएसपी, आयुक्त नगर परिषद, सीएमएचओ, पीएमओ, बीसीएमओ सहित अन्य अधिकारी सूचनाओं के साथ कार्य योजना सहित वीसी में भाग लेंगे।