सवाई माधोपुर। प्रवासियों व श्रमिकों को जिले से अपने गंतव्य राज्य/जिले में जाने हेतु ई मित्रों के माध्यम से ऑनलाइन ई-पास स्वीकृति जारी करने की व्यवस्था के लिए सहायक कलेक्टर मुख्यालय सवाई माधोपुर को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने नोडल अधिकारी को ऑनलाइन ई-पास स्वीकृति जारी करने के संबंध में संबंधित उपखंड अधिकारी व जिला मुख्यालय पर स्थित वार-रूम (कोविड-19) से समन्वय स्थापित कर कार्य को किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।