जोधपुर। लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन करने जा रहे जालोर के श्रद्धालुओं से भरी एक वेन सोमवार सुबह उलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक मासूम समेत 9 लोग घायल हो गए। रामदेवरा पुलिस थाने के सामने वेन का टायर फटने से यह हादसा हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने सभी घायलों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक जालोर जिले के भवरानी निवासी रूपाराम देवासी अपने परिवार के साथ बाबा रामदेव के दर्शन के लिए वेन में सवार होकर जा रहे थे। रामदवेरा पुलिस थाने के ठीक सामने उनकी वेन टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। तेज रफ्तार के साथ वेन पलटते ही अंदर फंसे लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे। वेन पलटने की आवाज सुन थाने से भी पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने राहत कार्य शुरू किया। इलाज के दौरान एक महिला तुलसी देवी ने दम तोड़ दिया। अन्य सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
Related Articles
Baba Ramdev Padyatra: धार्मिक यात्रा से होता है सद्विचार का संचार
Baba Ramdev Padyatra: गंगापुरसिटी। शहर के वार्ड 23 में रैगर मोहल्ला स्थित रामदेवजी मंदिर से मंगलवार को बाबा रामदेवजी की 23वीं पद यात्रा (Baba Ramdev Padyatra) रवाना हुई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व […]