तीन चरणों में स्कूल खोलने की तैयारी: पहले चरण में 10 से 12वीं के स्टूडेंट्स को 2 नवंरबर से, दूसरे चरण में कक्षा 6 से ऊपर के स्टूडेंट्स को एक दिसंबर से, तीसरे चरण में पहली से पांचवीं तक के स्टूडेंट्स को एक जनवरी से जाना होगा स्कूल

राज्य सरकार की ओर से 2 नवंबर से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने पर मंथन जारी है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को शिक्षा संकुल में बैठक लेंगे। इस बैठक में स्कूल खोलने के लिए निर्णय हो सकता है। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को मुख्यमंत्री स्तर पर स्कूल खोलने के मामले में गहन मंथन हुआ था लेकिन रविवार को भी स्कूल खोलने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ। इस दौरान शिक्षा विभाग ने स्कूल खोले जाने को पूरी स्थित सीएम के सामने रखी। अब अंतिम निर्णय सीएम स्तर पर होना है।

स्कूल खुले तो 25 लाख स्टूडेंट्स को जाना होगा
स्कूल खोलने जाने की स्थिति में सरकारी और निजी स्कूलों के राजस्थान बोर्ड के 10वीं व 12वीं के 2477947 विद्यार्थियों को स्कूल जाना होगा। सीबीएसई के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी जोड़े जाए तो यह संख्या इससे भी अधिक हो जाएगी। शिक्षा विभाग चाहता है कि बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की 150 कार्यदिवसों से अधिक की पढ़ाई कराई जाए, ताकि जीरो सेशन की नौबत नहीं आए। इसके आधार पर ही पूरी प्लानिंग तैयार की गई है। शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए प्रस्ताव में कहा गया था कि स्कूलों को तीन चरणों में खोला जाए। पहले चरण में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को 2 नवंबर से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल बुलाया जाए। इसके बाद कक्षा 6 से ऊपर के विद्यार्थियों को 1 दिसंबर से और पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को 1 जनवरी से स्कूल बुलाया जाए।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam