शुद्ध के लिये युद्ध अभियान का आगाज: गंगापुर सिटी में मावा, सरसों तेल और पनीर के सैम्पल लिये

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत तेल मिल एवं मिष्ठान भंडारों की जांच करते हुए।

सवाई माधोपुर। राज्यभर में सोमवार से शुरू हुये ‘‘ शुद्ध के लिये युद्ध’’ अभियान के पहले दिन गंगापुर सिटी में सरसों तेल, मावे की मिठाई और पनीर के सैम्पल लेकर लैब टंस्टिंग के लिये भेजे गये हैं।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया द्वारा गठित जॉंच दल के साथ गंगापुर उपखण्ड अधिकारी अनिल चौधरी ने रीको क्षेत्र स्थित आशीष उद्योग से सरसो तेल के आशीष उमा ब्रांड के नमूने लिये । इसके बाद जॉंच टीम ने उदेई मोड स्थित सीताराम मिष्ठान भंडार से मावा निर्मित बर्फी एवं संत गुरूकृपा भंडार से पनीर के सैम्पल लेकर लैब में भिजवाये।
लैब जॉंच में किसी प्रकार की मिलावट या निम्न मानक पाये जाने पर संबंधित कारोबारी के विरूद्ध न्यायालय में चालान पेश किया जायेगा। टीम ने सभी खाद्य सामग्री विक्रताओं को दीपावली त्यौहार को देखते हुए साफ-सफाई रखने व शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने की हिदायत दी।
टीम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पी.सी. जैन एवं प्रवर्तन निरीक्षक सुनिता मीना उपस्थित रहे।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam