परशुराम क्रिकेट लीग में विश्वामित्र एवं कोटिल्य टीम पहुंची सेमीफाइनल में

गंगापुर सिटी। ब्राह्मण समाज युवा मण्डल के तत्वावधान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता परशुराम क्रिकेट लीग-2 के दूसरे दिन सुबह कोहरे की वजह से मैच देरी से प्रारम्भ हुआ। पहला मैच विश्वामित्र एकादस बनाम जमदाग्नि के बीच खेला गया। मैच में टॉस का बॉस लॉयन विनोद शर्मा एडवोकेट रहे। विश्वामित्र ने टॉस जीतकर बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवर में 146 रन का स्कोर खड़ा किया। पटेल ने अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्दाग्नि की टीम 105 रन पर ढेर हो गई। जम्दाग्नि टीम के अंकित ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। पहला मैच जमदाग्नि टीम 41 रन से हार गई। विश्वामित्र टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। मैन ऑफ द मैच अंकित पटेल रहे, जिन्होंने अर्धशतक के साथ 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके। इस दौरान राजेश जैमिनी, रविकांत मिश्रा, रवि पुजारी आदि मौजूद रहे।
परशुराम क्रिकेट लीग का दूसरा मैच चाणक्य और कोटिल्य के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस के बॉस योगेन्द्र शर्मा रहे। टॉस जीतकर कौटिल्य ने सबसे पहले बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 153 रन बनाए, जिसमें जतिन ने अर्धशतक लगाया। 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने करने उतरी चाणक्य नादौती की शुरूआत अच्छी नहीं रही ओर 15 में 4 विकेट खोकर टीम 40 रन से हार गई। इस तरह कोटिल्य टीम सेमीफाइनल में पहुंची। मैच के मैन ऑफ द मैच जतिन रहे। जिन्होंने 54 रन बनाए।
इस मैच के दौरान नीरज कडोला, राजेन्द्र सहजपुर, मोहन शर्मा, दिलीप तिवारी, महेश कुलचणिया, सोनू पाराशर, अजय पाराशर, कॉमेंटेटर अजय भारद्वाज, जीतू उपाध्याय, नागेश लोढ़ी, लक्ष्मीकांत तिवाड़ी, अनिल पटेल, रमाकांत उपाध्याय, महेन्द्र कुम्भल, हिमांशु एडवोकेट, राजकुमार मिश्रा, सूर्य प्रकाश, सुनील शास्त्री सहित सैकड़ों दर्शक व समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।