परशुराम क्रिकेट में सेमीफाइनल विश्वामित्र ईलेवन ने जीता

गंगापुर सिटी। परशुराम क्रिकेट लीग के चौथे दिन दो सेमी फाइनल मैच खेले गए, जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच विश्वामित्र व चाणक्य के बीच हुआ। इस मैच के टॉस के बॉस वेद प्रकाश शर्मा रहे। मैच में टॉस चाणक्य ने जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। विश्वामित्र इलेवन ने 15 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। इसके जवाब में चाणक्य इलेवन ने 15 ओवर में 104 रन 5 विकेट पर बनाए। इस मैच को विश्वामित्र इलेवन ने 44 रन से जीत लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच राजू जोशी रहे।
दूसरा सेमीफाइनल मैच कौटिल्य व बलदाऊ स्टार के बीच में खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर बलदाऊ स्टार ने पहले बैटिंग का निर्णय लिया। बलदाऊ स्टार की पूरी टीम 99 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बाद में कोटिल्य ने बैटिंग करते हुए 13 पॉइंट 5 ओवर में 100 रन 7 विकेट खोकर इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच के टॉस के बॉस दिनेश चंद्र शर्मा एडवोकेट रहे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच शोभित मिश्रा, कैच ऑफ द मैच शोभित मिश्रा तथा सिक्स ऑफ द मैच गौरव शर्मा रहे।
परशुराम क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मैच खेला जाएगा। मैच में संयोजक अजय पाराशर, संरक्षक विष्णु गुरु जी, गोविंद पाराशर, महेंद्र कुमार, राकेश जैमिनी, मनीष शर्मा, जितेंद्र शर्मा, दिलीप तिवारी, मोहन शर्मा, सुनील शास्त्री, कौशल बोहरा, देवेंद्र जैमिनी, अनिल पटेल, संदीप जेमिनी, नीरज काडोल्या, राकेश उपाध्याय, राकेश शर्मा, जीतू उपाध्याय, सूर्यकांत शर्मा, हिमांशु एडवोकेट, नागेश जी आदि युवा प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मैच में कैच ऑफ द मैच व सिक्स ऑफ द मैच बृजनंदन जैमिनी ने दिए तथा दोनों टीमों को मिठाई चंदन शर्मा के द्वारा वितरित की गई।