साईं बाबा की विशाल यात्रा 30 को

पालकी शोभायात्रा में शामिल होंगे सांसद जौनापुरिया

गंगापुर सिटी। श्री साईं बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में साईं बाबा का विशाल भंडारा एवं भव्य पालकी शोभा यात्रा का कार्यक्रम सोमवार को होगा। साईं बाबा सेवा समिति गंगापुर सिटी के पदाधिकारी एवं भक्तजनों ने युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर के साथ गुरुवार को टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया से सांसद कार्यालय पर मुलाकात कर बाबा की पालकी शौभायात्रा एवं भण्डारे में आने के लिये निमन्त्रण दिया।
कार्यक्रम संयोजक दीवान चंद खडूजा ने बताया कि 30 दिसंबर को साईं बाबा का नवम विशाल भंडारा, फूल बंगला झांकी एवं भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन होगा। सुबह 9 बजे साईं बाबा मंदिर पर भव्य आरती होगी। उसके बाद भव्य पालकी शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर बालाजी चौक, चौपड़, खारी बाजार, देवी स्टोर चौराहा सहित शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल स्टेशन रोड पर पहुंचेगी, जहां पर बाबा के भव्य दरबार के साथ ही विशाल भंडारा सुबह 11 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसादी लेंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि भव्य पालकी शोभायात्रा एवं भंडारे में अधिक से अधिक शामिल होकर धर्म लाभ उठाएं। सांसद से मुलाकात के दौरान संरक्षक सतीश चंद जैन, अध्यक्ष सीताराम मंगल, कार्यक्रम संयोजक दीवान चंद खण्डूजा, युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा, सचिव सेवाराम लधानी, उपाध्यक्ष मनोज हेमनानी, मंत्री देवानंद कृष्णनानी, अशोक कुमार लधानी सहित कई पदाधिकारी एवं भक्तगण मौजूद रहे।