दिव्यांगजन जिला अधिवेशन रिया मत्स्य कॉलेज में 27 को

गंगापुर सिटी। समदृष्टि क्षमता विकास एवम अनुसंधान मंडल सक्षम टीम गंगापुर सिटी की जिला सवाई माधोपुर का अधिवेशन की मीटिंग ओम शांति बंसल भवन पर क्षमता प्रकोष्ठ डॉ. सरिता बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
क्षमता प्रकोष्ठ की डॉ. सरिता बंसल ने बताया कि उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपनी- अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने को कहा है।अधिवेशन में मुख्य अतिथि एडिशनल एस पी शिव भगवान गोदारा होंगे।
विशिष्ट अतिथि एस एस ओ आशीष बंसल, समाज सेवी शिवरतन अग्रवाल, समाज सेवी मनोज बंसल, विकलांग समिति अध्यक्ष मुरारी लाल बैरवा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिया हॉस्पिटल के निदेशक महेंद्र मीना व सुमित्रा मीना करेंगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह अस्थि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक द्विवेदी होंगे, जो कि अयोध्या से शिरकत कर सभी विशेष योग्यजन को जानकारी देकर लाभान्वित करेंगे।
सचिव श्यामलाल व सहचिव मनीष बंसल ने बताया कि जयपुर व लखनऊ से प्रान्तीय संगठन कमल गुप्ता, सचिव डॉ. सुनील गुप्ता, सचिव सतपाल शर्मा व संपर्क कृष्णबल्लभ शर्मा, डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. अनुराग भी इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए पधारेंगे।
जिला प्रमुख रुचि बंसल व कोषाध्यक्ष कुशला खूंटेटा ने कहा कि इस अधिवेशन में विकलांग समिति से सभी तहसील के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित होकर लाभ लेंगे।
कार्यक्रम मत्स्य कॉलेज मे किया जावेगा। वहा ंकॉलेज में सक्षम टीम ग्रेजुएशन कर रहे बच्चों से मिली और कहा कि स्टूडेंट पावर जो कि करीब 70 प्रतिशत मानी जाती है, वह जागरूक हो अपने लाइफ के वैल्यूज के लिए तो हम सभी अन्तरमुखता से सुखी हो सकते हैं।
मीटिंग में जिला अधिवेशन की तैयारियों पर पूरी सक्षम टीम जुटी हुई है।