स्वयंसेवकों ने नारे लगाए, जनजागृति का किया आह्वान

राष्ट्रीय सेवा योजना का चौथा दिन

बामनवास। राजकीय महाविद्यालय बामनवास में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. योगेंद्र कुमार धामा ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर स्वयंसेवकों को कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुमन देवी शर्मा के साथ गोद ली गई बस्ती नरसिंहपुरा के लिए रवाना किया। स्वयंसेवकों ने वहां जाकर नशा रोकथाम अभियान, कन्या भ्रूण हत्या, बालिका शिक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय निर्माण आदि के बारे में रैली में नारे लगाकर जनजागृति का आह्वान किया। स्वयं सेविका पूजा, भारती, कविता, निशा, उर्मिला एण्ड ग्रुप ने उक्त विषयों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामवासियों को समझाया। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर शौचालय निर्माण योजना, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जननी सुरक्षा योजना, उज्ज्वला योजना, भामाशाह योजना आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की व वंचित परिवारों को फार्म भरने और ग्राम विकास अधिकारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवकों ने पेड़ हमारी शान है-जीवन की मुस्कान है…, क्यों शराब पीते हैं…, बने हुए घर को खोते हैं…, शिक्षा का नहीं है कोई मोल…, जीवन की भांति अनमोल…आदि नारों से बस्ती को गुंजायमान कर दिया। स्वयंसेवकों ने नाहर सिंह पुरा गांव के स्थानीय लोगों से बातचीत की। उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति का सर्वे किया। उन्हें लड़कियों को विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित किया। घर में शौचालय के निर्माण के लिए प्रेरित किया और अपने आसपास सफाई व स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने समाज से जुड़ाव महसूस किया और समाज के विकास में युवाओं की क्या भूमिका हो सकती है इसे भली-भांति जाना। ग्राम वासियों ने स्वयंसेवकों द्वारा खेले गए नुक्कड़ नाटक की भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर सुमन देवी शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।