कोटा। कोरोना महामारी से पीडि़त भूखे निर्धन, श्रमिक व जरूरतमंदों के लिये वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा रेलकर्मचारियों के परिवारजनों द्वारा घरों पर खाने के पैकिट तैयार कर वितरण का सिलसिला जारी है। पिछले एक माह से वह अब तक हजारों गरीबों को अनवनरत, बिना थके, बिना रुके, मुस्कान के साथ भोजन तो करा ही रही है, साथ ही उनके हर दुख में भागीदार भी बनते हुए हौंसला अफजाई भी कर रही है, ताकि इस संकट के काल में वे अपने को अकेला नहीं समझें। सिर्फ भोजन ही नहीं, गरीबों को मास्क, ग्लव्ज व सैनेटाइजर भी दिया जा रहा है और उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि एक माह से भी अधिक समय से देश में लॉकडाउन के कारण गरीब, मजदूरों को रोजगार पर विपरीत प्रभाव पड़ा है, जिससे उनके भूखों मरने जैसी नौबत आ गई है। यूनियन द्वारा ऐसे जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का क्रम जारी रखते हुऐ बुधवार को यूनियन की मंडल रेल प्रबंधक शाखा के शाखा पदाधिकारियों, महिला विंग, यूथ विंग द्वारा अपने अपने घरों से खाने के पैकिट तैयार कर रेलवे स्टेशन के जगदम्बा कॉलोनी की गरीब बस्तियों में तथा संजय नगर नेहरू बस्ती में 650 खाने के पैकिटों का वितरण किया।
यूनियन के साथ रेलकर्मियों के परिजन भी आगे आए
गालव ने बताया कि डब्ल्यूसीआरईयू के आह्वान पर पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों जबलपुर, भोपाल व कोटा के रेलकर्मचारियों के साथ-साथ सैंकड़ों रेलकर्मियों के परिजन, परिवारजन भी गरीब परिवारों को भोजन कराने के इस महा-अभियान में जुड़ रहे हैं। यह क्रम लगातार बढ़त के साथ जारी रहेगा।
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने सभी शाखाओं से अपील की जिसमें दिन-प्रतिदिन शाखा के कर्मचािरयों के साथ-साथ उनके श्रद्धालु परिवारजन भी बढ़-चढ़कर सहयोग देकर मजदूरों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इसी श्रृंखला में बुधवार को मंडल रेल प्रबध्ंाक शाखा के संजय अहिरवार, दिनेश श्रीवास्ताव, अल्पना शुक्ला, ज्ञान दीक्षित, अशोक पुनिया सहित आजाद हिन्द बिल्डिंग वर्कर्स यूनियन के शंकर लाल द्वारा भोजन के पैकिटों का वितरण किया गया।