Weather Update: अगले 48 घंटे बारिश की चेतावनी, देखें Delhi के मौसम का पूरा हाल

Weather
Weather

दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है. अगले दो दिनों के लिए Weather विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में 6 जनवरी की दोपहर से मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू हो सकता है.

इस वक्त दिल्ली सर्दी की चपेट में है. इस मौसम में यहां के लोगों को जहां कोहरे का कहर झेलना पड़ रहा है वहीं तीसरे दिन भी बारिश जारी है. इन सबके बीच रात के समय तापमान थोड़ा बढ़ा है लेकिन सूरज के बादलों में छिप जाने की वजह से अधिकतम तापमान में राहत नहीं मिली है.