कड़ाके की सर्दी के बाद अब प्रदेश में बारिश-ओलों का दौर जारी है। लगातार पांचवें दिन जयपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओले गिरे। सुबह घना कोहरा रहा। सीकर जिले के श्रीमाधाेपुर में 2 इंच, जयपुर के सांभर में पाैन दाे इंच बरसात हुई।
हालांकि, बारिश के बाद भी पारा 10 डिग्री तक उछाल आया। सबसे अधिक पारा पिलानी में बढ़ा। यहां रात का पारा 4 डिग्री से 14.1 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा सभी शहराें में रात का पारा 10 डिग्री से अधिक ही रिकाॅर्ड हुआ।
आगे : जयपुर, भरतपुर संभाग के एक-दाे स्थानों पर हल्की बारिश के आसार। अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दाैसा, धौलपुर, जयपुर में घना कोहरा छाया रहेगा। रात का पारा 4 डिग्री तक कम होगा।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel