कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था की जाए बिजली, पानी, चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में समीक्षा कर दिए निर्देश

सवाईमाधोपुर: जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ एवं जिला अस्पताल पीएमओ को निर्देश दिये हैं कि कोरोना जॉंच संख्या बढाई जाए ताकि संक्रमित व्यक्ति का समय रहते पता चले और समय पर उपचार मिल सके। इसी प्रकार मौसमी बीमारियों से बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी व्यवस्था की जाए।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने निर्देश दिये कि कोरोना सेंपल लगातार लिए जाएं। कलेक्टर ने कोरोना के साथ ही अन्य मौसमी बीमारियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। सभी राजकीय अस्पतालों में इनके उपचार की पर्याप्त दवा रखें। उन्होंने सीएम निशुल्क दवा एवं निशुल्क जांच योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक में सभी उपखंड अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र की सीएचसी, पीएचसी का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में सामान्य चिकित्सालय के पीएमएओ को मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के माध्यम से किए जा रहे कार्याे की सतत मॉनिटरिंग करने एवं गुणवत्ता के संबंध में निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को कृषि के बकाया कनेक्शन, ट्रांसफार्मर की स्थिति, घरेलू कनेक्शन की पैंडेन्सी तथा 33 केवी जीएसएस के संबंध में प्रगति समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिये कि नये हैण्डपम्प लगाने तथा खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कार्य का साप्ताहिक कार्यक्रम बनायें तथा लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करें। उन्होंने खराब आरओ प्लांट की समय पर मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। पेयजल आपूर्ति के लिए समान वितरण, अवैध कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई तथा समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

Read Also: यूपी : घर में घुसकर दलित महिला से की छेड़छाड़, विरोध पर निर्वस्त्र कर धारदार हथियार से किया हमला

एडीएम ने सीएम हैल्पलाइन एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि निस्तारित प्रकरण में शिकायतकर्ता से फीडबैक जरूर लें। कागज में काम हो गया और मौके पर नहीं मिला तो सम्बंधित अधिकारी के साथ ही मॉनिटरिंग अधिकारी के विरूद्ध भी कार्रवाई होगी। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सडकों की मरम्मत के कार्य, विकास पथ, पेचवर्क एवं अन्य प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा करते हुए कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

Read Also: जिले में कोरोना Vaccination की तैयारियां तेज जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

शुद्ध के लिए युद्ध अभियानः- जिले खाद्य पदार्थाे में मिलावटखोरी रोकने के लिए 4 जनवरी से 8 जनवरी तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खाद्य निरीक्षक, रसद विभाग के अधिकारी, बाट-माप अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की टीम को नियमित कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार सभी उपखंड अधिकारी, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी सीताराम मीना, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली निगम सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel