West Bangal Election|टीएमसी की आधी हार और बीजेपी की आधी जीत ?

west bangal election

West Bangal Election में विधानसभा चुनाव में अभी भले ही चार महीने का वक्त हो, लेकिन जिस तरह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच जंग तेज हो चुकी है उससे किसी को भ्रम हो सकता है कि जैसे चार दिन बाद ही मतदान है। बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे के बाद जहां एक बार फिर 200 से अधिक सीटें जीतकर बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने का दावा किया है तो दूसरी तरफ टीएमसी के रणनीतिकार और शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेताओं की नाराजगी के पीछे वजह बताए जा रहे प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी दहाई अंक को पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि यदि बीजेपी इससे अधिक सीटें जीत लेती है तो वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे।

West Bangal Election 2021

हालांकि, राजनीतिक जानकार अब प्रशांत किशोर के इस दावे को टीएमसी की आधी हार और बीजेपी की आधी जीत स्वीकार करने वाला बता रहे हैं। वह इसलिए कि प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी को दहाई का अंक पार करने में संघर्ष करना पड़ेगा, यानी उनके बयान का यह भी मतलब हुआ की बीजेपी अधिकतम 99 सीटें जीत सकती है। 294 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 148 सीटें की आवश्यकता होती। इस लिहाज से बीजेपी को सत्ता में आने के लिए 49 और सीटों की जरूरत होगी। दूसरी तरफ बीजेपी का दावा 200 सीटों का है। अब यदि प्रशांत किशोर की ओर से दिए गए अधिकतम आंकड़े से तुलना करें तो पीके मान रहे हैं कि बीजेपी 50 फीसदी लक्ष्य हासिल कर सकती है।

Read More news: SALARY: Kamal Haasan पार्टी MNM का वायदा, हाउस वाइफ को सैलरी

वरिष्ठ पत्रकार सतीश के. सिंह प्रशांत किशोर के दावे को दोनों पार्टी की ओर से चल रही माइंडगेम का हिस्सा बताते हैं। उन्होंने कहा, ”असल में बीजेपी ने बंगाल को जीतने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। पार्टी यहां युद्धस्तर पर लड़ती दिख रही है। मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच ही है और दोनों ही पार्टियां इस समय मनोवैज्ञानिक रूप से एक दूसरे को कमजोर करने की कोशिश में हैं। एक दूसरे के नेताओं को तोड़ना भी इसी का हिस्सा है।”

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे क्या कहते हैं?


2019 लोकसभा चुनाव नतीजों को यदि विधानसभा सीटों में परिवर्तित करके देखा जाए तो टीएमसी के पास बढ़त जरूर है, लेकिन मौजूदा समय में राज्य में महज 2 विधायकों वाली पार्टी बीजेपी 116 सीटों पर बढ़त में थी। पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इस नतीजे ने अधिकतर जानकारों को हैरान कर दिया था।

क्या कहा है पीके ने?


शुभेंदु अधिकारी समेत टीएमसी के कई नेताओं के अमित शाह के दौरे के दौरान बीजेपी में शामिल होने के बाद चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि बंगाल में भाजपा दहाई के आंकड़े के लिए भी संघर्ष करती दिखेगी। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐलान किया है कि अगर भाजपा दहाई का आंकड़ा पार करती है तो वह यह ‘स्पेस’ छोड़ देंगे। उन्होंने ट्वीट में यह नहीं बताया था ‘स्पेस’ से उनका आशय किससे है, लेकिन  I-Pac के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि प्रशांत किशोर कहना चाहते हैं कि वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे। गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के 18 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर की कंपनी  I-Pac को हायर किया। 

More News