वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन का अधिवेशन 27 को भोपाल में

100 कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेने जाएंगे भोपाल

गंगापुर सिटी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के 27 दिसंबर को भोपाल में होने वाले वार्षिक अधिवेशन में भाग लेने के लिए गंगापुर सिटी संभाग से 100 से अधिक कार्यकर्ता २६ दिसम्बर को भोपाल के लिए रवाना होंगे।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र ने बताया कि भोपाल जाने के लिए कोटा से जोधपुर भोपाल यात्री गाड़ी में विशेष व्यवस्था की गई है। जैन ने बताया कि इस अधिवेशन में जहां संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी, वहीं रेल कर्मचारियों के ज्वलंत मुद्दों पर भी कार्ययोजना बनाई जाएगी एवं प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। गत दिनों ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के चेन्नई में हुए वार्षिक अधिवेशन में लिए गए निजीकरण के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के फैसले को यहां प्रस्ताव के रूप में क्रियान्वयन करने का निर्णय लिए जाने की पूरी संभावना है। साथ ही साथ लार्जेज स्कीम लागू करने, न्यू पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के प्रमोशन सहित सभी कर्मचारियों की विभागीय समस्याओं, रेलवे कॉलोनी की समस्याओं आदि के बारे में भी इस अधिवेशन में चर्चा की जाएगी। अधिवेशन का उद्घाटन ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा करेंगे। वहीं जोनल अध्यक्ष रवि जायसवाल अधिवेशन की अध्यक्षता करेंगे। महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव वर्षभर की गतिविधियों के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान विशाल रैली उद्घाटन सत्र प्रतिनिधि सत्र आदि भी आयोजित किए जाएंगे।