व्हाट्सएप का नया फीचर: सात दिन बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी चैट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म WhatsApp पर लंबे समय से इंतजार किए जा रहे एक शानदार फीचर को लांच कर दिया है। व्हाट्सअप का ‘Disappearing Message’ फीचर अब भारत में भी उपलब्ध हो गया है। इस फीचर को अब सभी प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड, iOS, KaiOS वेब और डेस्कटॉप पर इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि यह फीचर फोन में खुद ब खुद स्टार्ट नहीं होगा, इसे यूजर्स को मैनुअली स्टार्ट करना होगा। वॉट्सऐप की ओर से बताया गया है कि इस फीचर के जरिए सभी मैसेज 7 दिन के अंदर अपने आप Disappear गायब हो जाएंगे।

ग्रुप चैट में भी कर सकते हैं एक्टिव

व्हाट्सअप द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस फीचर को वन-ऑन-वन चैट के साथ-साथ ग्रुप चैट में भी एक्टिव किया जा सकता है, लेकिन ग्रुप के लिए इस फीचर का इस्तेमाल सिर्फ Admin ही कर सकता है। इस फीचर के साथ कुछ लिमिटेशन भी भै। अगर आप 7 दिन तक मैसेज नहीं खोलते हैं तो मैसेज गायब हो जाएगा, लेकिन अगर यूजर्स ने नोटिफिकेशन पैनल क्लियर नहीं किया है तो फिर वहां उस मैसेज को देख सकते हैं।

अगर आप भी इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल फोन में इन स्टेप को फॉलो करते हुए इस फीचर को शुरू कर सकते हैं –

– सबसे पहले अपना whatsapp ऐप ओपन करें

– जिस नंबर के के लिए आप ‘Disappearing Message’ फीचर को शुरु करना चाहता है, उस चैट को ओपन करें।

– चैट ओपन करने के बाद उसके नाम पर क्लिक करने से उसकी एकाउंट डीटेल सामने आ जाएगी।

– यहां अब आपको एक नया disappearing मैसेज फीचर दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

– इस फीचर पर क्लिक करते ही ON और OFF के विकल्प दिखाई देंगे। इसे ON कर दें।

– इसे ऑन करते ही ये फीचर एक्टिवेट हो जाएगा और भेजे गए सभी मैसेज 7 दिन के बाद अपने आप डीलिट हो जाएंगे।