नगर परिषद चुनाव: कांग्रेेस व बीजेपी की ओर से लिए जा रहे आवेदन, भाजपा में 304 व कांग्रेस में 250 आवेदन प्राप्त

गंगापुर सिटी। शहर में नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इस बार शहर में 45 से बढ़ाकर 60 वार्ड कर दिए, जहां से पार्षद चुने जाएंगे। प्रत्येक वार्ड से बीजेपी व कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। फिलहाल प्रत्येक वार्ड से बीजेपी व कांग्रेस के लिए टिकट मांगने वालों की सूची बहुत लम्बी हो चुकी है। इनमें से छंटनी करना मुश्किल हो रहा है। टिकट आवंटन करने वालों के सामने संकट पैदा हो गया कि किसे टिकट दें किसे नहीं। टिकट नहीं देने की स्थिति में हो सकता है वह बगावत पर उतर आए या फिर निर्दलीय ही मैदान में उतर जाए। ऐसा दोनों ही पार्टियों में नजर आ रहा है। फिलहाल बीजेपी से टिकट मांगने वालों की लिस्ट लम्बी हो रही है, जिनमें अभी तक 304 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वहीं कांग्र्रेस पार्टी से टिकट के लिए करीब 250 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
टिकट आवंटन के लिए बीजेपी व कांग्रेस पार्टी की ओर से पर्यवेक्षक लगाए गए हैं लेकिन अंत में टिकट का आवंटन कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक रामकेश मीना व भाजपा की ओर से पूर्व विधायक मानङ्क्षसह गुर्जर के हाथों ही होना है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 2 से पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के सबसे नजदीक माने जा रहे शिवरत्न अग्रवाल (वीरु गुट्टा) ने भाजपा से वार्ड पार्षद के लिए ताल ठोक दी है। आपको बता दें कि शिवरत्न वार्ड पार्षद का चुनाव जीतने के बाद सभापति के दावेदार के रूप में नजर आएं। वहीं पूर्व में नगरपालिका चेयरमेन रहीं गीता देवी नरूका वार्ड नं. 34 से पार्षद का चुनाव लडेंगी।

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam