एडीएम ने बैठक लेकर किराना, आटा, खाद्य तेल के व्यापारियों को दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। थोक एवं रिटेलर व्यापारी सप्लाई चेन को बनाए रखे। लोगों को सही रेट पर सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने सवाई माधोपुर उपखंड के आवश्यक वस्तुओं के थोक एवं रिटेलर व्यापारियों की बैठक में कही।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम पंवार ने कहा कि थोक व्यापारी रिटेलर को मांग के अनुसार समय पर वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें। वहीं रिटेलर खाद्य सामग्री, आटा, खाद्य तेल आदि की उपलब्धता लोगों को डोर टू डोर उपलब्ध करवाएं। बैठक में एसडीएम रघुनाथ ने निर्देश दिए कि व्यापारी समय एवं आवश्यकता को देखते हुए सामान मंगवाकर पर्याप्त मात्रा में रखे। इसी प्रकार लोगों को उचित मूल्य पर सामग्री की उपलब्धता हो सके। कालाबाजारी एवं ओवर प्राइसिंग नहीं की जाए। रिटेलर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने हुए लॉकडाउन में प्रोटोकाल के अनुसार सामग्री उपलब्ध करवाएं। बैठक में राजस्व अपील अधिकारी बी.एल.रमन, जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन सहित अन्य अधिकारी एवं उपखंड क्षेत्र के रिटेलर एवं थोक व्यापारी उपस्थित थे।