राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गूंजे गांधी के प्रिय भजन, बापू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

महात्मा गांधी एवं शास्त्री के चित्रपट पर माल्यार्पण करते कलेक्टर।

सवाई माधोपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयन्ती के अवसर पर जिला मुख्यालय के गुलाब बाग स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम हुआ। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, एडीएम भवानी सिंह पंवार सहित अधिकारियों एवं नागरिकों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया तथा उनके आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया, एडीएम भवानी सिंह पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाडी बैरवा, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित अन्य ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर स्काउट-गाइड द्वारा गांधीजी के प्रिय भजन एवं रामधुनी प्रस्तुत की गई। साथ ही समभाव को प्रदर्शित करते हुए सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गई। इस मौके पर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने महात्मा गांधी के आदर्शाे को आज के युग में अधिक प्रासंगिक बताते हुए इनको आत्मसात करने की बात कही। उन्होंने बापू के आदर्शाे को जीवन में अपनाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री के चित्र पट पर माल्यार्पण किया गया तथा शास्त्री की सादगी एवं आदर्शाे पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से कोरोना जागरूकता के लिए नो मास्क नो एंट्री को जीवन में अपनाने, कोरोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी, बार- बार हाथ धोने तथा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंकने का संकल्प लेकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानियां बरतने का भी आग्रह किया।
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में वैष्णव जन तो तैने कहिए पीर पराई जाणे रे, तू ही राम है, तू रहीम है, नमो अरि हंताणम सहित बापू के अन्य प्रिय भजन गाये गये। गाइड प्रशिक्षक मीना शर्मा, दिव्या, रविन्द्र चर्वदा, जुगराज बैरवा, परमेश्वर खंगार, कमलेश शर्मा, सुमन भारती, नरगिस सहित अन्य स्काउट गाइड शिक्षकों ने सर्वधर्म प्रार्थना प्रस्तुत की।
कार्यालयों में की सफाईः- गांधी जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान कर कार्यालयों में सफाई की।