गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में है। इसके चलते ट्रैक्टर मार्च को लेकर पुलिस के साथ हुए समझौते को तोड़ने के आरोप में योगेंद्र यादव सहित 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस के सामने ये 3 दिन मे जवाब देंगे।
दिल्ली पुलिस ने 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी कर पूछा है कि आखिर ट्रैक्टर परेड को लकेर दिल्ली पुलिस के साथ हुए समझौते को क्यों तोड़ा गया। 26 जनवरी को निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा में करीब 300 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेताओ के खिलाफ 22 मामले दर्ज किए थे।
गणतंत्र दिवस को हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन में फूट पड़ गई है। राष्ट्रीथय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद और अपने संगठन को आंदोलन से अलग करने का फैसला लिया है। दिल्ली को गाजियाबाद से जोड़ने वाला एनएच24 को खोल दिया गया है। बीती रात यूपी में योगी सरकार एक्शन में आई। यूपी के बागपत में 19 दिसंबर से धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज कर आधी रात को खदेड़ दिया ।
गृह मंत्रालय ने सख्त कार्रवाई के जिस तरह से आदेश दिया है उसके बाद से ऐसा लग रहा था कि रात में गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस को हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय में लगातार बैठकें हो रही है।