सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण राज्य में अनाज की कृषि उपज मण्डी समितियों के संचालन में कठिनाईयां आ रही है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार ने उप निदेशक कृषि, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, कृषि उपज मंडी सचिव सवाई माधोपुर एवं गंगापुर को बताया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विडियों कान्फ्रेंस समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर श्री गंगानगर द्वारा “ई-मण्डी ऐप” के जरिये मण्डी संचालन की प्रक्रिया से मण्डी संचालन की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया कि मण्डी प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग स्थापित किये जाने व नियंत्रित प्रक्रिया से मण्डी संचालन की दृष्टि से “ई-मण्डी ऐप” उपयोगी है। अतिरिक्त कलेक्टर ने सवाई माधोपुर जिले में उक्त “ई-मण्डी ऐप” के माध्यम से कृषि उपज मण्डी समितियों के संचालन के लिए विचार करने तथा जिला कलेक्टर से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।