सवाई माधोपुर। वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहा है तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन किया हुआ है। लॉकडाउन की स्थिति मेे कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट भी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश “कोई नागरिक भूखा ना सोये” की पालना में इस अभियान के तहत प्रत्येक जरूरतमंद तक भोजन पहुंचे इस कार्य के लिए सवाई माधोपुर जिले में नियुक्त जिला स्तरीय गैर सरकारी सदस्यों एवं ब्लॉक स्तरीय संयोजक एवं सह-संयोजकों को मुख्यमंत्री के इस अभियान पालना की जिम्मेदारी सौंपी है।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि अभियान का जिला स्तरीय प्रभारी अलाउद्दीन आजाद संयोजक गांधी दर्शन समिति 9414053254 को बनाया गया है। विनोद जैन 9414240217 को सह संयोजक मनोनीत किया गया है। इनके सहयोग के लिए राजेन्द्र गुर्जर 9414030263 एवं मोहम्मद हनीफ 7014496045 भी कार्य करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि सवाई माधोपुर ब्लॉक के लिए संयोजक एवं सह संयोजक मनोज यादव 9252230000 एवं बृजमोहन सिसोदिया 9414726830 को नियुक्त किया गया है। मलारना डूंगर ब्लॉक के लिए धर्मराज मीना 9414772027 एवं रामखिलाड़ी मीना 9783304716 को, ब्लॉक गंगापुर सिटी के लिए विकास जैन 9413974283 एवं राजकुमार मिश्रा 9414447616 को, ब्लॉक वजीरपुर के लिए जाहिद फारूकी 9909846782 एवं पवन मीना 9928732223 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार ब्लॉक बामनवास के लिए बुद्धिराज मीना 9829006521 एवं जीतराम मीना 9929155637 को, ब्लॉक बौंली के लिए रामअवतार मीना 8107101414 एवं संतोष स्वामी 9414727841 को, ब्लॉक खण्डार के लिए पिन्टू गुर्जर 9950300959 एवं राधेगोपाल चौधरी 9983385571 को तथा ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा के लिए इकबाल खान 9460952281 एवं कमलेश पहाड़िया 94131119916 को नियुक्त किया गया है।