एसडीएम स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित करें, विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी एवं निगरानी रखी जाए
वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से एसडीएम, विकास अधिकारी, पटवारी एवं ग्रामसेवकों को दिए निर्देश
सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो, इसके लिए पूरी सावधानियां बरती जाए। लोगों को जागरूक किया जाए। मेडिकल एडवायजरी का पूरी तरह से पालन किया जाए। विदेश से या अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की सूचना चिकित्सा विभाग एवं प्रशासन को दे। ताकि उनकी स्क्रीनिंग करवाई जा सके तथा उन्हें होम आइसोलेशन करवाया जा सके। ये निर्देश जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी को दिए।
कलेक्टर ने सभी उपखंड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर 24 घंटे कार्मिकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम स्तर पर पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों से कहा कि लोगों को जागरूक करें कि कोरोना से घबराएं नहीं, सावधानियां एवं बचाव के उपाय एवं चिकित्सकीय प्रोटोकाल का पालन करें। वीसी में कलेक्टर ने खांसी, जुकाम, बुखार हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू की हुई है। इसका पालन करवाएं। लोग एकत्र नहीं हो, भीड से बचे। बीस से अधिक लोग एक स्थान पर नहीं रहे। धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन संभव हो तो स्थगित कर दिया जाए, या बीस से अधिक की संख्या में लोग नहीं रहे। उन्होंने आफिस में लोगों की भीड एकत्र नहीं हो, लोगों के कार्य तुरंत करें, या ऑन लाइन सुविधा से किए जाए। सीएमएचओ ने मास्क के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि लोगों को नमाज, पूजा इबादत घर पर ही करने की सलाह दे। वीसी में सरपंचों एवं जन प्रतिनिधियों के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने, सावधानियां रखने तथा आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलने की बात कही। लोगों को बार बार साबुन से हाथ धोने, सफाई रखने के लिए भी जागरूक करने को कहा। इसी प्रकार गांवों एवं शहरांे में पंफलेट, होर्डिंग्स के माध्यम से कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी देने, समााजिक समारोह को स्थगित या शॉर्ट करने के लिए कहा। वीसी में कहा कि दिए गए निर्देशों की पालना की जाए, आपसी समन्वय एवं सजगता के साथ सावधानियां रखते हुए कार्य करने की बात कही। किसी भी स्थिति में भीड एकत्र नहीं होने के लिए जागरूकता का कार्य करने पर जोर दिया।
वीसी में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है, किसी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो। विदेश या बाहर से आने वालों की जानकारी रखी जाए तथा तुरंत सूचना दी जाए। होम क्वारंटाइन के संबंध में भी जागरूक करें। लोगों को घरों में रहने के लिए समझाएं। सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं फैलाएं। अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिए। वीसी में एडीएम कैलाश चंद्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, एसीईओ रामचंद्र मीना ने भी जागरूकता एवं प्रीवेन्शन के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उपखंड अधिकारियों से अपने अपने उपखंड के संबंध में फीडबेक प्राप्त किया।