कोरोना वायरस की सूचना एवं जानकारी के लिए करें कंट्रोल नंबर पर संपर्क

करौली। कोरोना वायरस से बचाव हेतू सर्तकता एवं सावधानियां बरतने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरन्तर एडवाईजरी जारी किये जाने के साथ जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है, इसी क्रम में विभाग द्वारा कोराना की सूचना एवं अधिक जानकारी के लिए कंट्रोल नंबर 7374009222 जारी किये है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि कंट्रोल नंबरो पर आमजन कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी विभाग से ले सकते है । उन्होंने आमजन से अपील की है कि हाल ही में विदेश से आने वालों के संपर्क मंे नहीं आये, यदि वे खुले मंे घूम रहे हो तो उनसे बचें एवं जानकारी कंट्रोल नंबर या नजदीकी चिकित्सा संस्थान में देकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सहयोग करें ।
निदेशालय से आयेाजित वीडियो काॅन्फ्रेंस में दिये निर्देश
कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सर्तक रहे रेपिड रेंसपोन्स टीम
करौली। निदेशालय द्वारा विभागीय अधिकारियों सेे की गई वीडियो काॅन्फ्रेंस में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जागरूकता गतिविधियांे के आयोजन के साथ रेपिड रेंसपोन्स टीम को क्रियाशील रखने के निर्देश प्रदान किये गये तथा जिले में कोरोना रोगी मिलने पर की जाने वाली गतिविधियों का विस्तार से बताया।
सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि कोरोना वायरस  के संक्रमण को आमजन तक पहुंचने से रोकने के लिए जिलास्तरीय विभागों सहित निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पुरजोर कोशिशें जारी है। निदेशालय से वीसी के माध्यम से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बचाव एवं जागरूकता गतिविधियां का आयोजन जारी रखने के निर्देश देकर संदिग्ध कोरोना रोगी मिलने पर उसे आईसूलेशन में पूरी सावधानी एवं सर्तकता के साथ रखे पर विशेष जोर दिया है। उन्होंने विदेशो से आने वालों की प्रतिदिन काउंसलिंग एवं देखरेख कर उन्हें सामान्य लोगो के संपर्क दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास की आवश्कता जताइ्र है। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर वायरस नाशक घोल से सफाई एवं अस्पतालों में हाईपोक्लोराईड से पौंछा व सफाई अतिआवश्यक रूप से कराने लिए निर्देशित किया है।  उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए भीड वाले स्थानों पर जाने, अनावश्य बस,ट्रेन एवं अन्य साधनों में यात्राएं न किये जाने, खांसी-जुकाम-बुखार होने पर नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर दिखाने की जागरूकता के लिए पाबंद किया है। इस दौरान निदेशालय से जिला प्रभारी डाॅ. प्रदीप चैधरी, पीएमओ डाॅ. दिनेशचंद गुप्ता, पीएमओ हिण्डौन डाॅ. नमोनारायण मीना, डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. ओपी वैरवा, डीपीएम आशुतोष पांडेय, डीआईईसी लखनसिंह लोधा, डीएसी विश्वेन्द्र शर्मा सहित रेपिड रेंसपोन्स टीम सदस्य मौजूद रहे।