सवाई माधोपुर । जिला पीसीपीएनडीटी सैल के आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) द्वारा प्रकृति भ्रमण एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान शिविर में उपस्थित जिला कोटा एवं सवाई माधोपुर सहित स्कॉउट गाईडस को कोरोना वायरस से बचाव लक्षण के साथ साथ बेटी अनमोल है कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पूरणसिंह शेखावत (एएसओसी) कोटा, प्रदीप चित्तौड़ा (सीओ स्काउट) कोटा, चन्द्रशंकर वास्तव (सीओ स्काउट) सवाई माधोपुर, श्रीमती दिव्या (सीओ गाईड) सवाई माधोपुर, रामचरण पंवार (डीटीसी स्काउट), रामदेव सिंह गढवाल सहित शिविर में आए हुए दौस स्कॉउट गाईडस कैडेटस् उपस्थित रहे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) आशीष गौतम ने शिविर में कोरोना वायरस ( COVID -19) महामारी के इतिहास, कोरोना वायरस फैलने के बारे में मानव कोराना वायरस आमतौर पर एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, खुली हवा मे खांसने तथा छींकने से, नजदीकी व्यक्तिगत संपर्क जैसे कि छूना या हाथ मिलाना अथवा किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूना फिर बिना हाथ धेाए अपने नाक, मुंह या आंखों को छूना, इसके लक्षणों में सिरदर्द होना, सांस लेने मे तकलीफ, छींक, खांसी, बुखार, किडनी फेल होना, कोरोना से बचाव हेतु सावधानी के संबंध में अपने हाथ साबुन और पानी या अल्कोहल युक्त हैंडरब से साफ करने इत्यादि विस्तृत से बताते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा छपवाए गए पम्पलैट तथा सर्जिकल मॉस्क का वितरण शिविर में करते हुए किस प्रकार मास्क लगाए के बारे में डेमो किया ।
आशीष गौतम ने शिविर में ही उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को बेटी अनमोल है का भी संदेश दिया गया। जिले में गिर रहे लिंगानुपात, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना, लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं करने, पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के प्रावधानों, कन्या भ्रूण जांच/हत्या या लिंग चयन करने वाले के बारे में सूचना देने हेतु सरकार द्वारा मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाई लाख ईनाम, 104/108 टोल फ्री नम्बर, व्हाट्स अप नंबर 9799997795, ईमेल आईडी pcpndtjaipur@gmail.com पर देने के बारे में, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिका संबल योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य जानकारी तथा डिकॉय ऑपरेशन के बारे में बताया।