31 वें सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ
सवाई माधोपुर। 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को इंदिरा मैदान के सामने जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरेन्द्र सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 4 फरवरी से 10 फरवरी तक ‘‘युवा शक्ति के माध्यम से परिवर्तन’’ की थीम पर होगा।
सडक सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, दुपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करें, सडक पर अपनी लेन में चले, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। इसकी जागरूकता बनाने के लिए दुपहिया वाहनों, साइकिल एवं स्कूली बालकों की पैदल रैली निकाली गई। रैली को हरी झंडी दिखाकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने रवाना किया। इस मौके पर सीजेएम भी उपस्थित थे।
जिला परिवहन अधिकारी महेश मीना ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा स्टेक होल्डर विभागों के प्रतिनिधि, एनजीओ, क्लब, वाहन डीलर, यातायात सलाहकार, वाहन ऑपरेटर, वाहन चालक, टेलीकॉम कम्पनियॉं, ओला, उबेर, रेपिडो आदि एग्रीगेटर्स, मोटर ड्राईविंग स्कूल सहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए परिवहन निरीक्षक/उप निरीक्षक व परिवहन विभाग के कर्मचारियों की विशेष टीम गठित की गई है। सडक सुरक्षा जागरूकता रैली इंदिरा मैदान से रवाना होकर, मुख्य बाजार होते हुए सिविल लाइन, कलेक्ट्रेट होते होकर इंदिरा मैदान पहुुंचकर सम्पन्न हुई।