जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि झालावाड़ जिले में स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर स्वीकृत कार्यों में से अपूर्ण कार्यों को अगले वित्त वर्ष में अधिक धनराशि लगाकर पूर्ण किया जायेगा।
पायलट प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय हवाई पट्टी पर कुल 10 काम प्रस्तावित किये गये थे और कुछ कार्य प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा कार्यों के लिए 18 जुलाई 2019 को स्वीकृति मिली थी और वित्त विभाग से जितनी धनराशि मांगी गई थी, उतनी प्राप्त नहीं हुई है।
इससे पहले विधायक नरेन्द्र नागर के मूूल प्रश्न के जवाब में पायलट ने झालावाड जिले में प. दीनदयाल उपाध्याय हवाई पट्टी में स्वीकृत कायोर्ं की मदवार राशि, वर्तमान में अपूर्ण कायोर्ं तथा कार्य पूर्ण करने की सम्भावित तिथि का विवरण सदन के पटल पर रखा।