बजरी के अवैध खनन, परिवहन पर कार्रवाई
सवाई माधोपुर। बजरी के अवैध खनन एवं परिवहन पर बडी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 ट्रैक्टर ट्रोली, रेकी के काम में लिये जाने वाली पांच बाईक एवं एक स्कार्पियो व एक खाली ट्रेलर जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अवैध बजरी खनन व परिवहन के विरूद्व प्रभावी लगातार की जा रही है। लगातार बजरी के अवैध खनन व परिवहन से प्रभावित क्षेत्रों के थानाधिकारीगण व डी.एस.टी. को निर्देश दिए गए है।
इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में परिवहन, राजस्व, खनन विभाग के साथ पुलिस विभाग व डी.एस.टी. की संयुक्त टीमें बनाकर बौली थाना क्षैत्र में कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 5 ट्रैक्टर ट्रोली, व रेकी के काम में लिये जाने वाले 5 मोटर साईकिल व 1 स्कार्पियो जब्त किये गया। इसी प्रकार एक खाली ट्रेलर भी जब्त किया गया। साथ ही रेकी करने वाले 3 जने भी गिरफ्तार किए गए।