गंगापुर सिटी। स्थानीय अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में जन्तु विज्ञान विभाग के प्रवक्ता प्रवीण कुमार को राष्ट्रीय संगोष्ठी में यंग सांइटिस्ट आवार्ड से सम्मानित किया गया। यह संगोष्ठी एन्वायरमेन्टल तथा सोशल वेलफेयर संस्था, खजुराहो, मध्यप्रदेश, राष्ट्रीय विज्ञान एकेडमी, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश तथा सोसाइटी ऑफ लाईफ सांइस, सतना, मध्यप्रदेश की तरफ से यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो, मध्यप्रदेश में ”एन्वायरमेन्ट एवं ग्लोबल हेल्थ मैनेजमेंट ” विषय पर आयोजित की गई।
प्रवीण कुमार को यह आवार्ड उच्च गुणवत्ता के अध्यापन कार्य तथा यमुना नदी में हैवी मेटल भारी धातु) प्रदूषण के कारण जलीय जीवों पर शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया। यंग सांइटिस्ट प्रवीण कुमार राष्ट्रीय व अन्र्तराष्टीय स्तर के अनेक शोध-पत्र विभिन्न शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित कर चुके हैं तथा पूर्व में भी विभिन्न आवार्ड से सम्मनित हो चुके हैं। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बृजेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सोसाइटी ऑफ लाईफ साइंस, सतना, मध्यप्रदेश द्वारा प्रवक्ता प्रवीण कुमार को यंग साइंटिस्ट आवार्ड के लिए अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता (धर्मकांटा), महामंत्री पंकज कुमार गुप्ता (मंगलम), महाविद्यालय सचिव गंगाप्रसाद गुप्ता (एडवोकेट) तथा समस्त स्टॉफ सदस्यों ने हार्दिक शुभकामना एवं बधाई प्रेषित की।