सवाई माधोपुर। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत कोई भी घर परिवार शौचालय से वंचित ना रहे एवं समस्त नागरिक शौचालय का उपयोग करे। इस स्वच्छता के अभियान को सतत बनाए रखने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला कलेक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ऐसा कोई घर ना रहे, जिसमें शौचालय ना हो। उन्होंने बताया कि बेस लाइन सर्वे 2012 से वंचित पात्र परिवार,समस्त बीपीएल परिवार एवं एपीएल परिवार( अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत कृषक, भूमिहीन मजदूर, शारीरिक रूप से अक्षम परिवार/व्यक्ति एवं महिला मुखिया वाले परिवार) 15 फरवरी तक अपने आवेदनपत्र मय भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की सूचना के साथ अपनी ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद कार्यालय में संबंधित अधिकारी को आवेदन जमा करवाएं। शौचालय निर्माण के उपरान्त पात्र परिवार को प्रोत्साहन राशि दी जाती है।