सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक समर्थन मूल्य पर गेहूं के पंजीकरण एवं खरीद के कार्य को स्थगित किया गया है। जिला रसद अधिकारी धर्मचंद ने बताया कि सामान्य रूप से मंडी बंद नहीं रहेगी। सामान्य रूप से संचालित मंडियों में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि मंडी में क्रेता, विक्रता, लेबर एवं कर्मचारी मास्क का उपयोग करेंगे। सभी सेनेटाइजर का प्रयोग करेंगे तथा साबुन से बार बार हाथ धोंएंगे। क्रेता, विक्रेता, लेबर एवं कर्मचारी एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाएं रखेंगे। अधिक संख्या में भीड एकत्र नहीं हो इसकी सुनिश्चितता करेंगे।