अग्रवाल शिक्षण संस्थान की स्थाई मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

नामांकन प्रक्रिया 24 से होगी शुरू, 4 अगस्त को होगा मतदान

गंगापुर सिटी। अग्रवाल शिक्षण संस्थान के 14 सदस्यीय द्विवार्षिक चुनावों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन शुक्रवार को दोपहर 1 बजे अग्रवाल कन्या महाविद्यालय किया गया। मंत्री रमेश चंद पट्टी वाले ने बताया कि इस दौरान शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुरदर्शन मित्तल, महामंत्री अरविन्द गोयल, कोषाध्यक्ष दीनदयाल मच्छीपुरा वाले, वित्त संयोजक दीनदयाल बीओबी, हरिचरण गुप्ता पूर्व प्रिंसीपल, भगवान सहाय, राजकुमार महस्वा आदि मौजूद थे। इस दौरान आयोजित बैठक में चुनावों को लेकर पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति में संशोधन करते हुए चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। चुनाव कार्यालय अग्रवाल कन्या महाविद्यालय परिसर जयपुर रोड़ रहेगा। संस्थान के चुनावों के लिए नामांकन पत्र 24 व 25 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 26 जुलाई को 5 से 7 बजे तक होगी। नामांकन पत्र की वापसी 27 व 28 जुलाई को शाम 5 से 7 बजे तक एवं उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन व बैलेट नम्बर आवंटन 28 जुलाई को रात्रि 8 बजे तक किया जाएगा। संस्थान के चुनाव 4 अगस्त रविवार को अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में होंगे। प्रत्येक मतदाता 14 मतों का प्रयोग करने का अधिकारी होगा।