कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी, जिला डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट लागू

कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया ब्रीफिंग करते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

आमजन घबराएं नहीं, सरकारी निर्देशों की पालना करेंः कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
कोरोना संक्रमण का प्रसार नहीं हो, इसके लिए प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है। पूरे देश में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट भी लागू कर दिया गया हैै। आमजन घबराएं नहीं, सरकारी निर्देशों एवं प्रोटोकॉल की पालना करें। यह बात जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग करते हुए पत्रकारों से कही।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चिकित्सा विभाग तत्परता से जुटा हुआ है। विदेश से, अन्य राज्यों से एवं अन्य जिलों ़से आने वाले लोगों की लगातार स्क्रीनिंग कर उनको होम क्वारेन्टाईन पर रखा जा रहा है। चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य कर्मीयो द्वारा घर-घर जाकर आमजन को लगातार स्क्रीनिंग एवं जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर डॉ.सिंह ने आमजन से अपील की है कि आमजन धैर्य रखे, घबराएं नहीं, सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए अपने घरों में रहे और अपनी सुरक्षा का पूर्ण ज्ञान रखे। सरकार आमजन के साथ है और किसी भी चीज के लिए परेशानी नहीं आने दी जाएगी गरीब व्यक्तियों के लिए आवश्यक रसद सामग्री वितरण के लिए प्रथम चरण में सूची तैयार कर ली गई और इसका वितरण भी प्रोटोकॉल के अनुसार किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के समन्वय से शहरी क्षेत्रों से लेकर, ब्लॉक एवं गांव में और इसकी रोकथाम को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं। विदेशों से आए नागरिकों की सतर्कता के साथ निगरानी रखी जा रही है। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को घर पर ही प्रोटोकॉल के साथ रहने के पाबंद किया गया है। उनके हाथ पर होम क्वारंटाइन की सील भी लगाई गई है। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि अब तक जिले में लिए गए 25 सैम्पल के परिणाम नेगेटिव आई है। तीन सेंपल गंगापुर से भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि सीमाओं पर नाके लगाए गए है। राज्य एवं केन्द्र सरकार के निर्देश के अनुसार बाहर से आकर दूसरे राज्यों की ओर जाने वाले पैदल यात्रियों को विसंक्रमण की गई बसों के माध्यम से सारे प्रोटोकॉल का पालन करवाते हुए भिजवाया जा रहा है।
किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा:- जिला, कलेक्टर ने कहा कि जिले में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमन्द एवं निराश्रित व्यक्तियों को भोजन के लिए सूखी सामगी के पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। कोई भामाशाह या दानदाता भी भोजन सामग्री या सूखे पैकेट देना चाहे तो वो नगर परिषद आयुक्त एवं रसद अधिकारी से संपर्क करें। उनके माध्यम से प्रोटोकाल की पालना करवाते हुए पैकेट जरूरतमंद तक पहुंचाएं जाएंगे।
होम क्वारंटाइन के लिए स्कूल खुलवाएं:- पत्रकारों को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों के लिए घर में स्थान नहीं है तो सभी गांवों में स्कूलों को खुलवाने के निर्देश दिए गए है। उन्हें स्कूलों में शिफ्ट किया जाए, उनकी भोजन आदि की व्यवस्था परिवार के सदस्य करेंगे।
अति आवश्यक होने पर ही दिए जाएंगे पास:- पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि अति आवश्यक होने पर ही पास या वाहन अनुमति जारी की जाएगी। बिना पास या अनावश्यक बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अफवाह फैलाने या भ्रामक सूचनाओं पर कार्रवाई:- डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट लागू कर दिया गया है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति, संस्था सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से भ्रामक सूचना या अफवाह फैलाते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच संबंधित से कर ली जाए।
ड्राई फूड पैकेट का होगा वितरण:- कलेक्टर ने बताया कि जिले में जरूरतमंद लोगों की जानकारी जुटाई गई है। जरूरतमंद को ड्राई सामग्री के पैकेट का वितरण करवाया जाएगा। भोजन के पैकेट एवं ड्राई सामग्री के पैकेट वितरण करने में सोशल डिस्टेसिंग एवं प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएं। इसी प्रकार किराना व्यापारियों तथा उपभोक्ता भंडार के माध्यम से घरों तक ही सामान पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। सब्जी की रेहडी वाले भी गलियां एवं मोहल्लों में जाकर सब्जी विक्रय करें, जिससे भीड़ एकत्र नहीं हो तथा लोगों को परेशानी नहीं हो।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि वर्तमान में जिले में कोविड- 19 कोरोना वायरस से बचाव, रोकथाम व नियंत्रण के लिए घर घर सर्वे एवं स्क्रीनिंग की जा रही है। अब तक जिले में साढे चार लाख से अधिक लोगों का सर्वे कर लिया है। पांच हजार से अधिक लोगांें की स्क्रीनिंग की गई है।
कोरोना के उपचार के लिए तीन दवाईयां आरक्षित:- कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि कोरोना के उपचार में काम ली जाने वाली तीन प्रकार की दवाईयों को सभी मेडिकल स्टोर्स पर आरक्षित कर दिया गया है। इसके लिए सीएमएचओ ने बताया कि रिटोनाविर प्लस लोपिनविर टेबलेट, ओसेल्टामिविर एवं हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन टेबलेट को आरक्षित कर सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए गए है।
एक तरह से कर्फ्यू ही है लॉकडाउन:- पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन एक तरह से कर्फ्यू ही है। लोग घरों में रहे तथा घर की दहलीज को पार नहीं करें। पुलिस द्वारा पूरी सख्ती भी बरती जाएंगी।
आटा मिल मालिक एफसीआई से खरीद सकेंगे गेहंू:- कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि आटे की कमी नहीं आए, इसके लिए आटा मिल मालिक सीधे एफसीआई से गेहूं खरीद सकेंगे। इसके लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा की खरीदे गए गेहूं का आटा तैयार कर उचित दर पर उपभोक्ताओं को मिले। किसी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो।
निजी अस्पतालों के स्टाफ की सूचियां भी करवाई जा रही है तैयार:– कलेक्टर ने बताया कि आपदा की स्थिति से निबटने के लिए निजी अस्पतालों एवं उनके स्टाफ की सूचियां भी तैयार कर ली गई है। आवश्यकता पडने पर उनकी सेवाएं, कार्मिक, भवन, उपकरण आदि का उपयोग किया जाएगा।
सोशल डिस्टेसिंग एवं हैल्थ प्रोटोकॉल के लिए करें जागरूक:- कलेक्टर ने मीडिया से आग्रह किया वे भी लोगों को सोशल डिस्टेसिंग एवं हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना के लिए जागरूक करें। मुंह पर रूमाल या मास्क लगाकर रखें। बाहर नहीं निकले, घर में ही रहे, स्वयं सुरक्षित रहे तथा दूसरो को भी सुरक्षित रखने में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सहयोग दें।
सप्लाई चेन रहेगी चालू:– कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई चेन को नहीं रोका जाएगा। आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी नहीं हो तथा सप्लाई चेन बनी रहे इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। सप्लाई चेन के वाहनों के संबंध में पुलिस को भी निर्देशित किया हुआ है।