सहयोग के लिए आगे आएं भामाशाह एवं दानदाता, कलेक्टर को भामाशाहों ने सहयोग का चेक सौपा

कलेक्टर को सहयोग राशि का चेक सोंपते भामाशाह।

कलेक्टर की अपील
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियांे, स्वयं सेवी संगठनों, व्यापारियोे, उद्यमियों सेे अपील की है कि संकट की इस घड़ी में आगे बढकर सहयोग करें।  जिससे कमजोर व असहाय लोगों को सहायता पहुंचाने में मदद हो सके।
कलेक्टर की अपील पर कोरोना वायरस के संकट से निपटने और असहाय, जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थायें, एनजीओ मदद के लिए सामने आ रहे है।
शनिवार को नारायणी आयल इंडस्ट्रीज एवं रणथंभौर ऑटो वर्ल्ड की ओर से 21-21 हजार रूपए का चेक कोरोना रिलीफ फंड सवाई माधोपुर के नाम कलेक्टर को सोंपा गया। इसी तरह चमत्कार जैन मंदिर के चंद्रप्रकाश छाबडा, नरेश बज, मुकेश कासलीवाल, मोहनलाल कासलीवाल ने 51 हजार रूपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इसी प्रकार अन्य लोगों द्वारा बढ-चढकर सहयोग किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील में कहा कि लॉकडाउन की इस स्थिति में लोगांे तक ड्राई राशन किट, तैयार फूड पैकेट, आवश्यक दवा, हैंड सेनेटाइजर लोगांे तक पहुंच सके इसके लिए स्थानीय भामाशाह, परोपकारी संस्थाओं का छोटे से छोटा सहयोग भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने चेक सौंपने वालों एवं सहयोग करने वालों का आभार भी जताया है।